ETV Bharat / entertainment

भारतीय-अमेरिकी मेडिकल छात्रा रिजुल मैनी के सिर सजा Miss India USA 2023 का ताज - रिजुल मैनी मिस इंडिया यूएसए

Miss India USA 2023 : मिशिगन की भारतीय-अमेरिकी मेडिकल की छात्रा रिजुल मैनी के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. मेडिकल की छात्रा के सिर मिस इंडिया यूएसए 2023 का ताज सजा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By PTI

Published : Dec 11, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 8:49 PM IST

वॉशिंगटन डीसी: भारतीय-अमेरिकी मेडिकल की छात्रा रिजुल मैनी ने 'मिस इंडिया यूएसए 2023' का खिताब जीत लिया है. मिशिगन की मेडिकल छात्रा रिजुल मैनी को न्यू जर्सी में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में मिस इंडिया यूएसए 2023 का ताज पहनाया गया. कार्यक्रम के दौरान मैसाचुसेट्स की स्नेहा नांबियार को मिसेज इंडिया यूएसए घोषित किया गया और पेंसिल्वेनिया की सलोनी राममोहन ने मिस टीन इंडिया यूएसए का खिताब जीता.

बता दें कि इस वर्ष इस प्रतियोगिता की 41वीं वर्षगांठ है, जो भारत के बाहर सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता है. इसकी शुरुआत न्यूयॉर्क स्थित भारतीय-अमेरिकी धर्मात्मा और नीलम सरन ने वर्ल्डवाइड पेजेंट्स के बैनर तले की थी. 24 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी रिजुल मैनी एक मेडिकल छात्र और मॉडल हैं. एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छात्रा एक सर्जन बनने की इच्छा रखती हैं और वह महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में काम करने की उम्मीद करती हैं.

वर्जीनिया की ग्रीष्मा भट को फर्स्ट रनर-अप और नॉर्थ कैरोलिना की इशिता पाई रायकर को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया. आयोजकों के अनुसार, 25 से अधिक राज्यों के 57 प्रतियोगियों ने तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं - मिस इंडिया यूएसए, मिसेज इंडिया यूएसए और मिस टीन इंडिया यूएसए में भाग लिया. तीनों श्रेणियों के प्रतिभागियों को एक ही समूह द्वारा आयोजित मिस-मिसेज-टीन इंडिया वर्ल्डवाइड में भाग लेने के लिए मानार्थ हवाई टिकट मिलेंगे. वर्ल्डवाइड पेजेंट्स के संस्थापक और अध्यक्ष धर्मात्मा सरन ने कहा कि 'मैं समर्थन के लिए दुनिया भर में भारतीय समुदाय का बहुत आभारी हूं'.

यह भी पढ़ें: वैदेही डोंगरे बनीं 'मिस इंडिया यूएसए 2021'

वॉशिंगटन डीसी: भारतीय-अमेरिकी मेडिकल की छात्रा रिजुल मैनी ने 'मिस इंडिया यूएसए 2023' का खिताब जीत लिया है. मिशिगन की मेडिकल छात्रा रिजुल मैनी को न्यू जर्सी में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में मिस इंडिया यूएसए 2023 का ताज पहनाया गया. कार्यक्रम के दौरान मैसाचुसेट्स की स्नेहा नांबियार को मिसेज इंडिया यूएसए घोषित किया गया और पेंसिल्वेनिया की सलोनी राममोहन ने मिस टीन इंडिया यूएसए का खिताब जीता.

बता दें कि इस वर्ष इस प्रतियोगिता की 41वीं वर्षगांठ है, जो भारत के बाहर सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता है. इसकी शुरुआत न्यूयॉर्क स्थित भारतीय-अमेरिकी धर्मात्मा और नीलम सरन ने वर्ल्डवाइड पेजेंट्स के बैनर तले की थी. 24 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी रिजुल मैनी एक मेडिकल छात्र और मॉडल हैं. एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छात्रा एक सर्जन बनने की इच्छा रखती हैं और वह महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में काम करने की उम्मीद करती हैं.

वर्जीनिया की ग्रीष्मा भट को फर्स्ट रनर-अप और नॉर्थ कैरोलिना की इशिता पाई रायकर को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया. आयोजकों के अनुसार, 25 से अधिक राज्यों के 57 प्रतियोगियों ने तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं - मिस इंडिया यूएसए, मिसेज इंडिया यूएसए और मिस टीन इंडिया यूएसए में भाग लिया. तीनों श्रेणियों के प्रतिभागियों को एक ही समूह द्वारा आयोजित मिस-मिसेज-टीन इंडिया वर्ल्डवाइड में भाग लेने के लिए मानार्थ हवाई टिकट मिलेंगे. वर्ल्डवाइड पेजेंट्स के संस्थापक और अध्यक्ष धर्मात्मा सरन ने कहा कि 'मैं समर्थन के लिए दुनिया भर में भारतीय समुदाय का बहुत आभारी हूं'.

यह भी पढ़ें: वैदेही डोंगरे बनीं 'मिस इंडिया यूएसए 2021'
Last Updated : Dec 11, 2023, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.