मुंबई: मिस वर्ल्ड का 71वां संस्करण इस बार भारत होस्ट करेगा, जिसकी घोषणा नई दिल्ली में 8 जून को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष और सीईओ जूलिया मॉर्ले ने की. इस इवेंट में मिस वर्ल्ड 2021 केरोलिना बिलावस्का और फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 सिनी शेट्टी भी मौजूद थीं.
हालांकि इस कॉम्पिटिशन की डेट अभी तय नहीं हुई है. लेकिन इसका फिनाले संभावित रूप से नवंबर/दिसंबर 2023 में होने की उम्मीद है. 130 से अधिक देशों के प्रतियोगी भारत में होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. ग्रैंड फिनाले से एक महीने पहले प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कई तरह के राउंड होंगे.
मिस वर्ल्ड ऑर्नाइजेशन की अध्यक्ष और सीईओ जूलिया मार्ले ने कहा, 'मुझे 71वें मिस वर्ल्ड को भारत में अनाउंस करने पर खुशी हो रही है. 30 साल पहले जब मैंने इस अविश्वसनीय देश का दौरा किया था, तभी से मेरा भारत के प्रति गहरा लगाव रहा है. जूलिया मॉर्ले ने कहा हम आपकी अनूठी संस्कृति और लुभावनी जगहों को बाकी दुनिया को दिखाने के लिये और इंतजार नहीं कर सकते. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद मिस वर्ल्ड करोलिना बिलाव्स्का ने कहा, 'भारत 71वें मिस वर्ल्ड 2023 के साथ दुनिया का खुले हाथों से स्वागत करने करने के लिये तैयार हैं'. अब तक छह भारतीय मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं, जिनमें ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर शामिल हैं.