ETV Bharat / entertainment

इलियाना डिक्रूज ने फायर बिकिनी में दिखाया सिजलिंग अवतार, तस्वीर देख फैंस बोले- वेरी हॉट - Ileana dcruz latest pictures

इलियाना मालदीव में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बर्थडे सेलिब्रेशन वीक पर इन्जॉय कर रही हैं. यहां उनके अलावा सनी कौशल, शरवरी वाघ, अंगीरा धर, आनंद तिवारी, इसाबेल कैफ, मिनी माथुर और डायरेक्टर कबीर खान हैं.

इलियाना डिक्रूज
इलियाना डिक्रूज
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 4:38 PM IST

हैदराबाद : फिल्म 'बर्फी', 'मैं तेरा हीरो', 'रेड' और रुस्तम जैसी फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुकीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर अब अपनी अदाएं दिखाती रहती हैं. फिल्मों से अलग इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. अब एक्ट्रेस ने प्रिटेंड बिकिनी में अपनी सिजलिंग तस्वीर साझा की है, जिसे देखने के बाद फैंस के मुंह से बस एक ही बात निकल रही है शी इज वेरी हॉट.

जी हां, यह हम नहीं बल्कि इलियाना की नई बिकिनी तस्वीर पर फैंस के कमेंट्स बता रहे हैं. इलियाना डिक्रूज ने बिकिनी में सेल्फी शेयर कर लिखा है, अगर आपने बिकिनी में सेल्फी नहीं ली तो क्या आप बीच हॉलिडे पर भी गए थे? एक्ट्रेस का कहना है कि अगर बीच पर गए और बिकिनी में सेल्फी नहीं ली...तो वो भी जाने में कोई जाना हुआ.

मालदीव में इन्जॉय कर रहीं एक्ट्रेस

इलियाना मालदीव में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बर्थडे सेलिब्रेशन वीक पर इन्जॉय कर रही हैं. यहां उनके अलावा सनी कौशल, शरवरी वाघ, अंगीरा धर, आनंद तिवारी, इसाबेल कैफ, मिनी माथुर और डायरेक्टर कबीर खान हैं.

इलियाना की पिछली फिल्म

बता दें, एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म 'द बिग बुल' (2021) में देखा गया था. इलियाना का अपकमिंग प्रोजेक्ट 'अनफेयर एंड लवली' हैं, जिसमें वह एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास विद्या बालन, प्रतीक गांधी और सेंथिल राममूर्ति स्टारर एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म भी है.

कैटरीना के भाई को कर रहीं डेट?

बता दें, इन दिनों कैटरीना-विक्की मालदीव में बर्थडे वीक इन्जॉय कर रहे हैं. कैटरीना के बर्थडे (16 जुलाई) से कपल यहां सेलेब्स दोस्तों संग जमकर मस्ती कर रहा है. इस सेलिब्रेशन की इस टोली में इलियाना भी कैटरीना के भाई के संग जुड़ी थी, जिसके बाद खबरें फैल गईं कि इलियाना और कैटरीना के भाई एक-दूजे को डेट कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ के भाई को डेट कर रहीं इलियााना डिक्रूज?, सामने आया ये पक्का सबूत

हैदराबाद : फिल्म 'बर्फी', 'मैं तेरा हीरो', 'रेड' और रुस्तम जैसी फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुकीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर अब अपनी अदाएं दिखाती रहती हैं. फिल्मों से अलग इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. अब एक्ट्रेस ने प्रिटेंड बिकिनी में अपनी सिजलिंग तस्वीर साझा की है, जिसे देखने के बाद फैंस के मुंह से बस एक ही बात निकल रही है शी इज वेरी हॉट.

जी हां, यह हम नहीं बल्कि इलियाना की नई बिकिनी तस्वीर पर फैंस के कमेंट्स बता रहे हैं. इलियाना डिक्रूज ने बिकिनी में सेल्फी शेयर कर लिखा है, अगर आपने बिकिनी में सेल्फी नहीं ली तो क्या आप बीच हॉलिडे पर भी गए थे? एक्ट्रेस का कहना है कि अगर बीच पर गए और बिकिनी में सेल्फी नहीं ली...तो वो भी जाने में कोई जाना हुआ.

मालदीव में इन्जॉय कर रहीं एक्ट्रेस

इलियाना मालदीव में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बर्थडे सेलिब्रेशन वीक पर इन्जॉय कर रही हैं. यहां उनके अलावा सनी कौशल, शरवरी वाघ, अंगीरा धर, आनंद तिवारी, इसाबेल कैफ, मिनी माथुर और डायरेक्टर कबीर खान हैं.

इलियाना की पिछली फिल्म

बता दें, एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म 'द बिग बुल' (2021) में देखा गया था. इलियाना का अपकमिंग प्रोजेक्ट 'अनफेयर एंड लवली' हैं, जिसमें वह एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास विद्या बालन, प्रतीक गांधी और सेंथिल राममूर्ति स्टारर एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म भी है.

कैटरीना के भाई को कर रहीं डेट?

बता दें, इन दिनों कैटरीना-विक्की मालदीव में बर्थडे वीक इन्जॉय कर रहे हैं. कैटरीना के बर्थडे (16 जुलाई) से कपल यहां सेलेब्स दोस्तों संग जमकर मस्ती कर रहा है. इस सेलिब्रेशन की इस टोली में इलियाना भी कैटरीना के भाई के संग जुड़ी थी, जिसके बाद खबरें फैल गईं कि इलियाना और कैटरीना के भाई एक-दूजे को डेट कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ के भाई को डेट कर रहीं इलियााना डिक्रूज?, सामने आया ये पक्का सबूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.