मुंबई: इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में छाई रही. शनिवार को इलियाना ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने एक बच्चे का जन्म दिया है. इसके लिए 'बर्फी' एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू बॉर्न बेबी की तस्वीर पोस्ट की, जिस पर लिखा है कि बेबी का जन्म 1 अगस्त को हुआ था. इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपने बेबी बॉय का खुलासा भी किया है.
इलियाना ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कोई शब्द नहीं है यह बताने के लिए कि हमें अपने प्यारे बेबी बॉय का इस दुनिया में स्वागत करने के लिए कितनी खुशी हैं. दिल भर आया है.' अपने पहले बच्चे की पहली तस्वीर साझा करते हुए इलियाना ने नाम का भी खुलासा किया है. उन्होंने अपने बच्चे का नाम 'कोआ फीनिक्स डोलन' रखा है.
एक्ट्रेस के पोस्ट करते ही सेबेल्स और फैंस ने उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं देना शुरू कर दी. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, एक्ट्रेस आथिया शेट्टी, हुमा कुरैशी ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ अपना प्यार बरसाया है. इलियाना डिक्रूज ने इस साल अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और तब से वह सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को अपडेट कर रही थीं.
इलियाना डिक्रूज वर्क फ्रंट
इलियाना आखिरी बार अभिषेक बच्चन संग 'द बिग बुल' में नजर आई थी. फिल्म मेकर कूकी गुलाटी ने फिल्म को डायरेक्ट किया था, जबकि अजय देवगन ने इस प्रोड्यूस किया था. वह अगली बार 'अनफेयर एंड लवली' रणदीप हुडा संग स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी.