ETV Bharat / entertainment

Shah Rukh Khan on Pathaan : 'ये मेरा कमबैक नहीं है', 'पठान' की सक्सेस पर बोले शाहरुख खान, लोगों को दी ये सलाह - ये मेरा कमबैक नहीं है

शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' की सक्सेस के बीच एक ट्वीट किया है. शाहरुख खान ने 'पठान' को अपनी कमबैक फिल्म नहीं बताया है और साथ ही एक सलाह भी दी है. जानिए क्या कहना चाहते हैं शाहरुख खान.

Shah Rukh Khan on Pathaan
ये मेरा कमबैक नहीं है
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 5:23 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान को 'पठान' के नाम से बुलाए तो गलत नहीं होगा. क्योंकि 57 साल के शाहरुख ने फिल्म 'पठान' से अपना डूबता स्टारडम फिर बचा लिया है. 'पठान' अपनी रिलीज के तीसरे दिन में चल रही है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने बीते दो दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ और दुनिभयाभर में 235 करोड़ रुपये कमाकर अपनी झोली में डाल लिए हैं. 'पठान' की सक्सेस को शाहरुख खान का कमबैक बताया जा रहा है. लेकिन 'पठान' की सक्सेस के बीच शाहरुख खान ने एक ट्वीट जारी कर कहा है कि यह उनका कमबैक नहीं है. साथ ही एक खास सलाह भी दी है.

  • Gattaca movie “I never saved anything for the swim back” I think life is a bit like that….You aren’t meant to plan your return…U r meant to move forward. Don’t come back…try to finish what u started. Just a 57yr olds’ advice things.

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये मेरा कमबैक नहीं है- शाहरुख खान

शाहरुख खान ने शुक्रवार (27 जनवरी ) को एक ट्वीट जारी कर लिखा है, 'Gattaca Movie, मैंने कमबैक करने के लिए ऐसा कुछ भी नहीं प्लान नहीं किया था, मुझे लगता है, लाइफ बहुत छोटी है, आप अपने कमबैक के लिए नहीं बने हैं..आप आगे बढ़ने के लिए बने हैं..वापस मत आओ..जहां से तुमने शुरू किया है..उसे बस पूरा करने की कोशिश करो, एक 57 साल के बच्चे की सलाह'.

ये भी पढे़ं : Pathaan Movie Records : क्या बनाए-क्या तोड़े, यहां पढ़ें 'पठान' की ताबड़तोड़ कमाई के सारे रिकॉर्ड्स

'पठान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें, शाहरुख खान की फिल्म पठान दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन्स पर चल रही हैं. फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर दर्शकों की भारी भी देख इसकी 300 स्क्रीन्स बढ़ाई गई थी. फिल्म इंडिया में 5,500 और ओवरसीज में 2,500 स्क्रीन्स पर चल रही है. फिल्म ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है. पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 235 करोड़ रुपये है. अब फैंस को फिल्म की तीसरे दिन के कलेक्शन का इंतजार है.

  • Desh ke liye kya kar sakte ho…Happy Republic Day to everyone. May we cherish all that our Constitution has given us & take our country to greater heights. Jai Hind

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'पठान' के बारे में जानें

'पठान' को फिल्म 'वार' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. 250 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'पठान' दुनियाभर के 10 देशों में शूट हुई है. फिल्म में शाहरुख खान एक एजेंट, जॉन अब्राहम विलेन और दीपिका पादुकोण बतौर सीक्रेट एजेंट नजर आ रही हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई है.

ये भी पढे़ं : Gauri Khan on Pathaan : 'पठान' की सक्सेस पर रो पड़ीं गौरी खान, शाहरुख के बच्चों ने दिए ऐसे रिएक्शन

मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान को 'पठान' के नाम से बुलाए तो गलत नहीं होगा. क्योंकि 57 साल के शाहरुख ने फिल्म 'पठान' से अपना डूबता स्टारडम फिर बचा लिया है. 'पठान' अपनी रिलीज के तीसरे दिन में चल रही है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने बीते दो दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ और दुनिभयाभर में 235 करोड़ रुपये कमाकर अपनी झोली में डाल लिए हैं. 'पठान' की सक्सेस को शाहरुख खान का कमबैक बताया जा रहा है. लेकिन 'पठान' की सक्सेस के बीच शाहरुख खान ने एक ट्वीट जारी कर कहा है कि यह उनका कमबैक नहीं है. साथ ही एक खास सलाह भी दी है.

  • Gattaca movie “I never saved anything for the swim back” I think life is a bit like that….You aren’t meant to plan your return…U r meant to move forward. Don’t come back…try to finish what u started. Just a 57yr olds’ advice things.

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये मेरा कमबैक नहीं है- शाहरुख खान

शाहरुख खान ने शुक्रवार (27 जनवरी ) को एक ट्वीट जारी कर लिखा है, 'Gattaca Movie, मैंने कमबैक करने के लिए ऐसा कुछ भी नहीं प्लान नहीं किया था, मुझे लगता है, लाइफ बहुत छोटी है, आप अपने कमबैक के लिए नहीं बने हैं..आप आगे बढ़ने के लिए बने हैं..वापस मत आओ..जहां से तुमने शुरू किया है..उसे बस पूरा करने की कोशिश करो, एक 57 साल के बच्चे की सलाह'.

ये भी पढे़ं : Pathaan Movie Records : क्या बनाए-क्या तोड़े, यहां पढ़ें 'पठान' की ताबड़तोड़ कमाई के सारे रिकॉर्ड्स

'पठान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें, शाहरुख खान की फिल्म पठान दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन्स पर चल रही हैं. फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर दर्शकों की भारी भी देख इसकी 300 स्क्रीन्स बढ़ाई गई थी. फिल्म इंडिया में 5,500 और ओवरसीज में 2,500 स्क्रीन्स पर चल रही है. फिल्म ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है. पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 235 करोड़ रुपये है. अब फैंस को फिल्म की तीसरे दिन के कलेक्शन का इंतजार है.

  • Desh ke liye kya kar sakte ho…Happy Republic Day to everyone. May we cherish all that our Constitution has given us & take our country to greater heights. Jai Hind

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'पठान' के बारे में जानें

'पठान' को फिल्म 'वार' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. 250 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'पठान' दुनियाभर के 10 देशों में शूट हुई है. फिल्म में शाहरुख खान एक एजेंट, जॉन अब्राहम विलेन और दीपिका पादुकोण बतौर सीक्रेट एजेंट नजर आ रही हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई है.

ये भी पढे़ं : Gauri Khan on Pathaan : 'पठान' की सक्सेस पर रो पड़ीं गौरी खान, शाहरुख के बच्चों ने दिए ऐसे रिएक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.