मुंबई: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर का माहौल राममय हो चुका है. भगवान राम पर बना कई गाना रिलीज हो चुका है तो कई ट्रेंड कर रहा है. इस बीच अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी का गाना 'हमारे राम आए हैं' 22 जनवरी को रिलीज होने को तैयार है.
बता दें कि 'हमारे राम आए हैं' गाने को सोनू निगम ने गाया है, जो कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुभ अवसर पर रिलीज होगा. गाना 22 जनवरी को रिलीज होगा. इससे पहले सोनू निगम ने 'श्री रामलला' भजन को अपनी आवाज दिए थे, जिसे काफी पसंद किया गया. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरुण गोविल ने पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी है. शेयर्ड पोस्टर में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लेहरी हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. ट्रैक में अरुण गोविल के साथ ही दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी भी लीड रोल में हैं. 'हमारे राम आए हैं' की शूटिंग अयोध्या के गुप्तार घाट, हनुमानगढ़ी और लता चौक पर की गई है.
आगे बता दें कि 'हमारे राम आए हैं' गाने के वीडियो का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने रिलीज डेट अनाउंस की और कैप्शन में लिखा 'आइए हमारे प्यारे भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का अयोध्या में स्वागत करें'. 'हमारे राम आए हैं' में सोनू निगम की मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज है. गाने को अभिषेक ठाकुर ने लिखा और म्यूजिक दिया है. जय श्री राम. आगे बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम, देवी सीता और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी को भी न्योता भेजा गया है और वह अयोध्या पहुंच चुके हैं.