ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'चौथी फेल थी, तो नाक में दम कर दिया, ग्रेजुएट हो गए तो...', हुमा कुरैशी की 'महारानी 3' का टीजर आउट - हुमा कुरैशी महारानी 3

Maharani 3 Teaser: हुमा कुरैशी की आगामी वेब सीरीज 'महारानी 3' का टीजर आ,ज, 16 जनवरी को आउट हो गया है. टीजर में हुमा कुरैशी दमदार डायलॉग के साथ नजर आई है. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 6:18 PM IST

मुंबई: 'महारानी 3' ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने से पहले मेकर्स ने सीरीज का धांसू टीजर जारी किया है. इसके लिए मेकर्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. इस सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अहम भूमिका में नजर आएंगी.

मेकर्स ने हुमा कुरैशी के साथ आज, 16 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी वेब सीरीज 'महारानी 3' का टीजर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'परीक्षा की तैयारी है जारी, फिर आ रही है महारानी. टीजर आउट नाउ.'

'महारानी 3' के टीजर की शुरुआत अमित सियाल के नवीन कुमार के जेल में स्पीच देने से होती है. जिसमें वह कहते हैं, 'गांधीजी कहते थे कि किसी को पाप से घृणा करनी चाहिए, पापी से नहीं.' स्पीच के बाद वे जेल के परिसर में अधिकारी से बात करते है. इस बीच एक महिला हलवे की प्लेट लेकर अमित सियाल के पास पहुंची. इस पर वह पुलिस अधिकारी से पूछता है, 'क्या मिठाई उनके आने की खुशी में है या फिर कैदियों की रिहाई की खुशी में?'. इस पर पुलिस अधिकारी बताती है, दरअसल से रानी जी बंटवा रही है. इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है. यह सुनकर अमित सियाल प्लेट वापस ट्रे में रख देता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इसके बाद टीजर में रानी भारती की एंट्री दिखाई गई है, जो हाथों में हथकड़ी पहन जेल पहुंचते हुए दिखाया गया है. वह अपने दुश्मनों को यह चेतावनी देते हुए कहती है, 'हम चौथी फेल थे, तो आप सबके नाक में दम कर दिए, ग्रेजुएट हो जाएंगे तो क्या होगा आप सबका.'

महारानी को प्रोड्यूज सुभाष कपूर ने किया है, जबकि इसको डायरेक्ट सौरभ भावे ने किया है. इसमें विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह भी हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'महारानी 3' ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने से पहले मेकर्स ने सीरीज का धांसू टीजर जारी किया है. इसके लिए मेकर्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. इस सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अहम भूमिका में नजर आएंगी.

मेकर्स ने हुमा कुरैशी के साथ आज, 16 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी वेब सीरीज 'महारानी 3' का टीजर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'परीक्षा की तैयारी है जारी, फिर आ रही है महारानी. टीजर आउट नाउ.'

'महारानी 3' के टीजर की शुरुआत अमित सियाल के नवीन कुमार के जेल में स्पीच देने से होती है. जिसमें वह कहते हैं, 'गांधीजी कहते थे कि किसी को पाप से घृणा करनी चाहिए, पापी से नहीं.' स्पीच के बाद वे जेल के परिसर में अधिकारी से बात करते है. इस बीच एक महिला हलवे की प्लेट लेकर अमित सियाल के पास पहुंची. इस पर वह पुलिस अधिकारी से पूछता है, 'क्या मिठाई उनके आने की खुशी में है या फिर कैदियों की रिहाई की खुशी में?'. इस पर पुलिस अधिकारी बताती है, दरअसल से रानी जी बंटवा रही है. इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है. यह सुनकर अमित सियाल प्लेट वापस ट्रे में रख देता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इसके बाद टीजर में रानी भारती की एंट्री दिखाई गई है, जो हाथों में हथकड़ी पहन जेल पहुंचते हुए दिखाया गया है. वह अपने दुश्मनों को यह चेतावनी देते हुए कहती है, 'हम चौथी फेल थे, तो आप सबके नाक में दम कर दिए, ग्रेजुएट हो जाएंगे तो क्या होगा आप सबका.'

महारानी को प्रोड्यूज सुभाष कपूर ने किया है, जबकि इसको डायरेक्ट सौरभ भावे ने किया है. इसमें विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह भी हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.