ETV Bharat / entertainment

Hrithik Roshan: 'फाइटर' में हुई रियल एयरफोर्स Cadets की एंट्री, सामने आई कैडेट्स संग एक्टर की लेटेस्ट तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें ऋतिक रोशन इंडियन एयरफोर्स के स्टाफ के साथ कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 25, 2023, 2:29 PM IST

मुंबई: ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' को रीयल लुक देने के लिए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक्शन से भरपूर इस फिल्म को रीयल लोकेशन पर शूट किया गया है, जिसमें इंडियन एयरफोर्स के स्टाफ के रीयल लाइफ को भी दिखाया गया है. इस बीच फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन इंडियन एयरफोर्स स्टाफ के साथ नजर आ रहे हैं. ऋतिक की यह तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन की नई फिल्म 'फाइटर' में रीयल लाइफ के IAF कैडेट होंगे. ये कैडेट फिल्म पर और उसके पीछे काम कर रहे हैं. पिछले तीन दिनों से फाइटर की टीम वॉर मेमोरियल के बैकड्रॉप के खिलाफ सूट कर रही हैं.

वायरल तस्वीर में ऋतिक दिल्ली के आईएएफ के रीयल लाइफ कैडेट्स के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो एक्टर के साथ शूटिंग कर रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो ये कैडेट्स फिल्म में भी दिखाई देंगे. कैडेट अपनी औपचारिक भारतीय वायुसेना की वर्दी पहने नजर आएंगे. इसके अलावा कैडेट दिल्ली के आईएएफ मुख्यालय और हैदराबाद के पास डुंडीगल वायु सेना अकादमी से उड़ान भर चुके हैं.

फिल्म में जान फूंकने के लिए परदे के पीछे से काम कर रहे सेना के दिग्गजों को लिया गया है. सेना के दिग्गज रेमन चिब फिल्म के सह-लेखक भी हैं. IAF सलाहकार और पूर्व सेना अधिकारी वरलिन पंवार को भी बोर्ड पर लाया गया है.

फाइटर के बारे में
फाइटर में ऋतिक रोशन एक फाइटर जेट पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म उनके चरित्र शमशेर पठानिया की जर्नी को दिखाएगी, जो देश में सबसे अच्छे फाइटर जेट पायलट बनने के लिए उभरता नजर आएगा. वहीं, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर क्रमशः वायु सेना के पायलट और वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर-मेंटर के रूप में ऋतिक रोशन के साथ होंगे. यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: War 2 Release Date : इस दिन रिलीज होगी ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की एक्शन पैक्ड फिल्म 'वार-2, करना पड़ेगा लंबा इंतजार

मुंबई: ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' को रीयल लुक देने के लिए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक्शन से भरपूर इस फिल्म को रीयल लोकेशन पर शूट किया गया है, जिसमें इंडियन एयरफोर्स के स्टाफ के रीयल लाइफ को भी दिखाया गया है. इस बीच फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन इंडियन एयरफोर्स स्टाफ के साथ नजर आ रहे हैं. ऋतिक की यह तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन की नई फिल्म 'फाइटर' में रीयल लाइफ के IAF कैडेट होंगे. ये कैडेट फिल्म पर और उसके पीछे काम कर रहे हैं. पिछले तीन दिनों से फाइटर की टीम वॉर मेमोरियल के बैकड्रॉप के खिलाफ सूट कर रही हैं.

वायरल तस्वीर में ऋतिक दिल्ली के आईएएफ के रीयल लाइफ कैडेट्स के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो एक्टर के साथ शूटिंग कर रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो ये कैडेट्स फिल्म में भी दिखाई देंगे. कैडेट अपनी औपचारिक भारतीय वायुसेना की वर्दी पहने नजर आएंगे. इसके अलावा कैडेट दिल्ली के आईएएफ मुख्यालय और हैदराबाद के पास डुंडीगल वायु सेना अकादमी से उड़ान भर चुके हैं.

फिल्म में जान फूंकने के लिए परदे के पीछे से काम कर रहे सेना के दिग्गजों को लिया गया है. सेना के दिग्गज रेमन चिब फिल्म के सह-लेखक भी हैं. IAF सलाहकार और पूर्व सेना अधिकारी वरलिन पंवार को भी बोर्ड पर लाया गया है.

फाइटर के बारे में
फाइटर में ऋतिक रोशन एक फाइटर जेट पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म उनके चरित्र शमशेर पठानिया की जर्नी को दिखाएगी, जो देश में सबसे अच्छे फाइटर जेट पायलट बनने के लिए उभरता नजर आएगा. वहीं, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर क्रमशः वायु सेना के पायलट और वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर-मेंटर के रूप में ऋतिक रोशन के साथ होंगे. यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: War 2 Release Date : इस दिन रिलीज होगी ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की एक्शन पैक्ड फिल्म 'वार-2, करना पड़ेगा लंबा इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.