ETV Bharat / entertainment

Fighter Last Shoot : 'फाइटर' के आखिरी शूट के लिए तैयार ऋतिक रोशन, आज यहां होगा फिल्म का पैक अप - ऋतिक रोशन फाइटर शूटिंग

Fighter Shoot Ends Today : ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर बॉलीवुड की पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर की शूटिंग आज खत्म हो रही है. जानें क्या बचा है काम.

Fighter Last Shoot
बॉलीवुड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 4:39 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो और ग्रीक गॉड के नाम से बी-टाउन और फैंस के बीच मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन बॉलीवुड की पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर से चर्चा में हैं. इस फिल्म को पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं. आज 30 अक्टूबर को फिल्म की शूटिंग खत्म होने जा रही है. फिल्म की शूटिंग नवंबर 2022 में असम के एयरफोर्स स्टेशन में हुई थी और यहां ऋतिक रोशन ने एयरफोर्स ऑफिसर के बीच रहकर उनकी दिन चर्या और काम को ऑबजर्व किया था. अब फिल्म का आखिरी शेड्यूल शूट होने जा रहा है. फिल्म आखिरी शेड्यूल में ऋतिक रोशन का शूट बाकी है. यह शूट का 87वां दिन होगा. यह शूट मुंबई में बने यशराज स्टूडियो में पूरा होने जा रहा है.

सिद्धार्थ आनंद ने देश की अलग-अलग रियल लोकेशन पर फिल्म को शूट किया है और आज वह फिल्म की प्रोडक्शन का काम खत्म करने जा रहे हैं. इसके बाद फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम होगा, जोकि जनवरी 2024 से पहले हो जाएगा क्योंकि फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट का खबर में आगे खुलासा किया गया है.

फाइटर की शूटिंग में क्या बचा है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म फाइटर के पैच वर्क का काम रह गया है, जो कि यशराज स्टूडियो में चल रहा है. इसके बाद ऋतिक फिल्म की शूटिंग खत्म कर लेंगे और आज फिल्म की शूटिंग पूरी तरह खत्म हो जाएगी. गौरतलब है कि फिल्म को शूट करने में डायरेक्टर ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया है. फिल्म में कई हाई वीएफएक्स शॉर्ट्स पर काम किया गया है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

अब फाइटर को सिनेमाघरों में पहुंचने में ज्यादा समय नहीं बचा है. 25 जनवरी 2024 को फिल्म देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फाइटर में लीड स्टारकास्ट में ऋतिक रोशन के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : Anil Kapoor: 'फाइटर', 'एनिमल' के लिए अनिल कपूर का 'चैलेंजिंग ट्रांसफॉर्मेशन', तस्वीरें देख बेटी सोनम कपूर का आया ये रिएक्शन

हैदराबाद : बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो और ग्रीक गॉड के नाम से बी-टाउन और फैंस के बीच मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन बॉलीवुड की पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर से चर्चा में हैं. इस फिल्म को पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं. आज 30 अक्टूबर को फिल्म की शूटिंग खत्म होने जा रही है. फिल्म की शूटिंग नवंबर 2022 में असम के एयरफोर्स स्टेशन में हुई थी और यहां ऋतिक रोशन ने एयरफोर्स ऑफिसर के बीच रहकर उनकी दिन चर्या और काम को ऑबजर्व किया था. अब फिल्म का आखिरी शेड्यूल शूट होने जा रहा है. फिल्म आखिरी शेड्यूल में ऋतिक रोशन का शूट बाकी है. यह शूट का 87वां दिन होगा. यह शूट मुंबई में बने यशराज स्टूडियो में पूरा होने जा रहा है.

सिद्धार्थ आनंद ने देश की अलग-अलग रियल लोकेशन पर फिल्म को शूट किया है और आज वह फिल्म की प्रोडक्शन का काम खत्म करने जा रहे हैं. इसके बाद फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम होगा, जोकि जनवरी 2024 से पहले हो जाएगा क्योंकि फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट का खबर में आगे खुलासा किया गया है.

फाइटर की शूटिंग में क्या बचा है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म फाइटर के पैच वर्क का काम रह गया है, जो कि यशराज स्टूडियो में चल रहा है. इसके बाद ऋतिक फिल्म की शूटिंग खत्म कर लेंगे और आज फिल्म की शूटिंग पूरी तरह खत्म हो जाएगी. गौरतलब है कि फिल्म को शूट करने में डायरेक्टर ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया है. फिल्म में कई हाई वीएफएक्स शॉर्ट्स पर काम किया गया है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

अब फाइटर को सिनेमाघरों में पहुंचने में ज्यादा समय नहीं बचा है. 25 जनवरी 2024 को फिल्म देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फाइटर में लीड स्टारकास्ट में ऋतिक रोशन के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : Anil Kapoor: 'फाइटर', 'एनिमल' के लिए अनिल कपूर का 'चैलेंजिंग ट्रांसफॉर्मेशन', तस्वीरें देख बेटी सोनम कपूर का आया ये रिएक्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.