हैदराबाद : सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन इन तीनों स्टार्स के फैंस के लिए गुडन्यूज है. बॉलीवुड की आन-बान और शान यह स्टार्स टाइगर 3 में एक साथ नजर आने वाले हैं. इधर, सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म टाइगर 3 की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं और एक के बाद एक सरप्राइज फैंस के सामने आ रहे हैं. जी हां, अब टाइगर 3 में ना सिर्फ पठान बल्कि बतौर फिल्म 'वार' के 'कबीर' ऋतिक रोशन भी एक्शन करते नजर आएंगे. यशराज बैनर अपने स्पाई यूनिवर्स को और भी ज्यादा दमदार बनाने में लगा है. टाइगर 3 आगामी दिवाली पर रिलीज होने जा रही है.
कबीर बन सलमान संग करेंगे धमाका
यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा रोमांटिक फिल्मों के साथ-साथ एक्शन जोनर की फिल्मों पर तेजी से जोर देर रहे हैं. इस बात को वह अच्छी तरह समझ गए हैं कि ऑडियंस को अब क्या देखना पसंद है. ऐसे में एक था टाइगर से हुई इस एक्शन पारी की शुरुआत को यशराज बैनर ने सीरियसली ले लिया है. मौजूदास साल में रोमांटिक एक्टर शाहरुख खान संग यशराज ने पहली एक्शन फिल्म पठान बनाई, जिसका रिजल्ट दुनिया के सामने है.
थिएटर्स में धमाका पक्का समझो
अब टाइगर 3 आगामी 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो है और अब ऋतिक रोशन भी इस फिल्म में अपनी एक्शन फिल्म वार के कबीर किरदार संग नजर आएंगे. कहना गलत नहीं होगा कि देशभर में जब दिवाली के दिन पटाथे फूट रहे होंगे तो उस दिन बॉक्स ऑफिस पर यह तिकड़ी अपने एक्शन से धमाका करेगी.
बता दें, टाइगर फ्रेंचाइजी में सलमान खान इंडिनय इंटेलिजेंसी RAW के एजेंट अविनाश सिंह राठौर उर्फ टाइगर के किरदार में हैं. वहीं, कैटरीना कैफ पाकिस्तान की इंटेलिजेंसी ISI की एक्स एजेंट जोया हुमानी हैं.