मुंबई: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' 25 जनवरी को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, अब फिल्म का पहला गाना रिलीज करने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं. मेकर्स ने पहले गाने की झलक दिखाते हुए टाइटल और डेट के बारे में जानकारी दी है. 'शेर खुल गए' नाम का यह गाना दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन के पार्टी का है.
दीपिका पादुकोण ने आज, 14 दिसंबर को अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर के पहने गाने शेर खुल गए का टीजर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'आइए पार्टी शुरू करें.शेर खुल गये गाना कल रिलीज होगा.' टीजर की शुरुआत ऋतिक रोशन के डांस के साथ होता है. उसके बाद गाने से दीपिका की झलक दिखाई गई है. दोनों स्टार पार्टी लुक में जबरदस्त लग रहे थें. ऋतिक-दीपिका का यह पार्टी सॉन्ग कल, शुक्रवार को रिलीज होगा.
बीते बुधवार को फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) एक लाइन का पोस्ट शेयर किया था, जिसमें 'दिन शुक्रवार 15 तारीख' था. इस पोस्ट ने फैंस के उत्सुकता को बढ़ा दिया. फैंस फिल्म के नए अपडेट को लेकर काफी एक्साइडेट थे. वहीं, आज मेकर्स ने फिल्म के पहने गाने के बारे में जानकारी साझा कर उनका एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है.
सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज होगी.