मुंबई: हाल ही में सिंगर और रैपर हनी सिंह का नया गाना लॉन्च हुआ है, जिसका टाइटल 'कालास्टार' है. गाना पहले ही इंटरनेट पर तहलका मचा चुका है हनी सिंह का यह गाना केवल 20 मिनट में 1 मिलियन व्यूज पार कर चुका है. इसके साथ ही 4 घंटे में सॉन्ग ने 14.6 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. साथ ही फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
'कालास्टार' सॉन्ग में सोनाक्षी सिन्हा ने हनी सिंह के साथ स्क्रीन शेयर की है. इस गाने में हनी सिंह के पिछले सॉन्ग 'देसी कलाकार' की स्टोरी को आगे बढ़ाया गया है. जिसमें भी सोनाक्षी सिन्हा ने हनी की लवर का रोल प्ले किया था. 'देसी कलाकार' 2014 में रिलीज हुआ था, जिसके नौ सालों बाद 'कालास्टार' रिलीज हुआ. 'कालास्टार' की कहानी टेक्सास के जेल से शुरु होती है जहां से हनी सिंह को रिहा कर दिया जाता है. और दूसरी तरफ सोनाक्षी की किसी और से शादी हो जाती है, और हनी सिंह उन्हें वापस लेने के लिए जाते हैं.
एक समय था जब हनी सिंह अपने गानों से करोड़ों लोगों के दिलों में राज करते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से हनी इंडस्ट्री से गायब थे बीच-बीच में उनके कुछ एलबम रिलीज हुए लेकिन उन्हें अच्छा कमबैक नहीं मिल पाया. लेकिन अब हनी सिंह 'कालास्टार' सॉन्ग लेकर आए हैं जो कि देसी कलाकार का दूसरा पार्ट है. और गाना खतम होने के साथ ही हनी ने इसके अगले पार्ट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है.