ETV Bharat / entertainment

Honey Singh : हनी सिंह के बुरे दौर में साथ खड़े थे शाहरुख-दीपिका, ये एक्टर रोजाना करता था कॉल - Honey Singh revelation

Honey Singh Bad Phase : देश में रैप सॉन्ग की क्रांति लाने वाले यो यो हनी सिंह ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Honey Singh Bad Phase
हनी सिंह
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 5:26 PM IST

मुंबई : Honey Singh Bad Phase : 'यो यो हनी सिंह' अपने हर रैप में अपना नाम लेने वाले मशहूर रैपर और पंजाबी सिंगर हनी सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. अपने रैप से नौजवानों का मनोरंजन करने वाले हनी सिंह इन दिनों कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन आज से 10 साल पहले हनी सिंह का जलवा चारों ओर था. हनी सिंह को रैप की दुनिया में अपार सफलता हाथ लगी थी. उस वक्त हर बॉलीवुड फिल्म में उनका एक रैप जरूर होता था. धीरे-धीरे हनी सिंह का करियर गर्त में जाने लगा और वह नशे के आदी होने लगे. ऐसे में हनी सिंह लाइफ के बुरे दौर से भी गुजरे और अब उन्होंने अपने बुरे दौर का याद करते हुए बड़ा खुलासा किया है.

साल 2014 के बाद गायब हो गए थे हनी सिंह

बता दें, साल 2014 में आई हनी सिंह की म्यूजिक एल्बम 'देसी कलाकार' के बाद वह रैप की दुनिया से गायब हो गए थे, लेकिन बीते कुछ सालों में हनी सिंह के कई गाने आए, जिनमें कुछ हिट रहे तो कुछ फ्लॉप. अब हनी सिंह लेटेस्ट एल्बम 'हनी 3.0' के साथ फिर लौट रहे हैं.

बता दें, हनी सिंह डिप्रेशन में थे और कई सेलेब्स ने उनको सपोर्ट किया था. इस बात का खुलासा हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में किया है. हनी सिंह ने बताया है कि उनके बुरे दौर में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण ने उनका खूब हौंसला बांधे रखा था.

दीपिका ने दी सलाह और अक्षय करते थे कॉल

हनी सिंह ने बताया, 'मेरे बुरे दौर में मुझे फिल्म इंडस्ट्री से खूब सपोर्ट मिला, दीपिका पादुकोण ने मेरी फैमिली को सलाह दी थी कि मेरा इलाज दिल्ली में कराया जाए, अक्षय पाजी तो मुझे रोजाना कॉल कर मेरा हाल पूछते थे, लेकिन उस वक्त में बात करने की हालत में नहीं था और किसी से बात करने का मन भी नहीं करता था, बता दूं मुझे शाहरुख भाई ने भी कॉल किया था और मेरी तबीयत के बारे में जाना था.

बॉलीवुड में हनी सिंह के रैप

बता दें, हनी सिंह ने अक्षय कुमार के लिए कई गाने गाए हैं और कई गानों में रैप दिया है, इसमें 'पार्टी ऑल नाइट' और बॉस जैसे हिट सॉन्ग शामिल हैं. वहीं, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के लिए हनी सिंह ने फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए सॉन्ग 'लुंगी डांस' खुद लिखा और गाया भी था, जो बहुत बड़ा हिट सॉन्ग साबित हुआ. रिपोर्ट्स की मानें तो हनी सिंह अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए एक गाना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Amrapali Dubey Pregnant? बिना शादी मां बनने जा रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे?, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर फैंस को दी गुडन्यूज

मुंबई : Honey Singh Bad Phase : 'यो यो हनी सिंह' अपने हर रैप में अपना नाम लेने वाले मशहूर रैपर और पंजाबी सिंगर हनी सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. अपने रैप से नौजवानों का मनोरंजन करने वाले हनी सिंह इन दिनों कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन आज से 10 साल पहले हनी सिंह का जलवा चारों ओर था. हनी सिंह को रैप की दुनिया में अपार सफलता हाथ लगी थी. उस वक्त हर बॉलीवुड फिल्म में उनका एक रैप जरूर होता था. धीरे-धीरे हनी सिंह का करियर गर्त में जाने लगा और वह नशे के आदी होने लगे. ऐसे में हनी सिंह लाइफ के बुरे दौर से भी गुजरे और अब उन्होंने अपने बुरे दौर का याद करते हुए बड़ा खुलासा किया है.

साल 2014 के बाद गायब हो गए थे हनी सिंह

बता दें, साल 2014 में आई हनी सिंह की म्यूजिक एल्बम 'देसी कलाकार' के बाद वह रैप की दुनिया से गायब हो गए थे, लेकिन बीते कुछ सालों में हनी सिंह के कई गाने आए, जिनमें कुछ हिट रहे तो कुछ फ्लॉप. अब हनी सिंह लेटेस्ट एल्बम 'हनी 3.0' के साथ फिर लौट रहे हैं.

बता दें, हनी सिंह डिप्रेशन में थे और कई सेलेब्स ने उनको सपोर्ट किया था. इस बात का खुलासा हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में किया है. हनी सिंह ने बताया है कि उनके बुरे दौर में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण ने उनका खूब हौंसला बांधे रखा था.

दीपिका ने दी सलाह और अक्षय करते थे कॉल

हनी सिंह ने बताया, 'मेरे बुरे दौर में मुझे फिल्म इंडस्ट्री से खूब सपोर्ट मिला, दीपिका पादुकोण ने मेरी फैमिली को सलाह दी थी कि मेरा इलाज दिल्ली में कराया जाए, अक्षय पाजी तो मुझे रोजाना कॉल कर मेरा हाल पूछते थे, लेकिन उस वक्त में बात करने की हालत में नहीं था और किसी से बात करने का मन भी नहीं करता था, बता दूं मुझे शाहरुख भाई ने भी कॉल किया था और मेरी तबीयत के बारे में जाना था.

बॉलीवुड में हनी सिंह के रैप

बता दें, हनी सिंह ने अक्षय कुमार के लिए कई गाने गाए हैं और कई गानों में रैप दिया है, इसमें 'पार्टी ऑल नाइट' और बॉस जैसे हिट सॉन्ग शामिल हैं. वहीं, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के लिए हनी सिंह ने फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए सॉन्ग 'लुंगी डांस' खुद लिखा और गाया भी था, जो बहुत बड़ा हिट सॉन्ग साबित हुआ. रिपोर्ट्स की मानें तो हनी सिंह अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए एक गाना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Amrapali Dubey Pregnant? बिना शादी मां बनने जा रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे?, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर फैंस को दी गुडन्यूज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.