मुंबई : सेलेब्स में होली का भरपूर जश्न देखा जा रहा है. सेलेब्स रंग और गुलाल के नशे में चूर हैं. कोई दोस्त तो कोई पार्नटर संग रंगों के इस त्योहार में मल चुका है. इधर, पटौदी खानदान का होली पर अलग ही टश्न है. करीना कपूर खान अपने दोनों बच्चों संग तो करीना की ननद सोहा अली खान भी अपने पति और बेटी संग जमकर रंग में रंग रही हैं.
करीना कपूर की होली
करीना कपूर ने अपने दोनों बेटे तैमूर और जहांगीर अली खान संग होली सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में तैमूर और जेह के हाथ में पिचकारी लगी है और तीनों रंग में सरोबार हैं. इन तस्वीरों में तैमूर और जेह के जश्न का लेवल अलग ही है. इन खूबसूरत और यादगार तस्वीरों को शेयर कर करीना ने लिखा है, 'नेप का इंतजार नहीं कर सकती, हम तो जा रहे हैं खेलने, मिस यू सैफू'. इसी के साथ करीना ने अपने फैंस को भी होली की बधाई दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
करीना कपूर की ननद की होली
इधर, करीना कपूर खान की ननद और एक्ट्रेस सोहा अली खान पति कुणाल और बेटी संग होली पर जमकर जश्न मना रही हैं. सोहा ने होली सेलिब्रेशन का एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी अपने दोनों बच्चे के साथ होली सेलिब्रेट कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अकेली हैं करिश्मा कपूर
वहीं, करीना कपूर खान की बड़ी बहन करिश्मा कपूर घर पर अकेले ही होली का त्योहार मना रही हैं. पति से तलाक के बाद करिश्मा ने दोबारा शादी नहीं रचाई. करिश्मा ने होली सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. करिश्मा अपनी लाइफ में मूव कर चुकी हैं और अपने हर दिन को खुलकर जीती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ं : Holi 2023 : शाहिद कपूर ने 'कबीर सिंह' स्टाइल तो कार्तिक ने USA से फैंस को दीं होली की शुभकामनाएं, Pics