ETV Bharat / entertainment

Rajinikanth: सबसे महंगे स्टार बने 'थलाइवा', 'जेलर' के मेकर्स ने करोड़ों का चेक सौंप लगा दी लग्जरी कारों की लाइन - Rajinikanth BMW i7

Rajinikanth: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भारत के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं. वर्ल्डवाइ़ड 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी फिल्म 'जेलर' के मेकर्स ने 'थलाइवा' को करोड़ों का चेक दे, उनके सामने लग्जरी कारों की लाइन लगा दी है.

Rajinikanth
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 2:42 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 3:05 PM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत अब इंडियन सिनेमा के सबसे महंगे स्टार बन गए हैं. रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. फिल्म 1 सितंबर को अपनी रिलीज के 23वें दिन में चल रही है. वहीं, फिल्म 'जेलर' के मेकर्स ने रजनीकांत की झोली नोटों से भर दी है और उन्हें करोड़ों का चैक सौंप उनके सामने लग्जरी कारों की लाइन लगा दी है. सोशल मीडिया पर अब यह खबर आग की तरह वायरल हो रही है, जिसमें 'जेलर' के मेकर कलानिधि मारन उन्हें करोड़ों का चेक सौंप करोड़ों की कीमत की लग्जरी कार गिफ्ट कर रहे हैं.

चैक के साथ मिली करोड़ों की कार

फिल्म मेकिंग हाउस सन पिक्चर्स ने यह जानकारी अपने ऑफिशियली X और इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'जेलर की ऐतिहासिक सफलता पर कलानिधि मारन सुपरस्टार रजनीकांत से मिले और उन्हें चेक सौंपा. वहीं, अपने दूसरे X पोस्ट में लिखा है, 'जेलर सक्सेस सेलिब्रेशन जारी है, सुपरस्टार रजनीकांत के सामने लग्जरी कारों के कई मॉडल पेश किए गये हैं और फिर कलानिधि मारन ने उन्हें ब्रैंड न्यू BMW x7 तोहफे में दी'. बता दें, कलानिधि मारन ने सुपरस्टार के सामने BMW i7 (1.95 करोड़) और BMW x7 (1.25 करोड़) में से किसी भी को चुनने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन रजनीकांत ने कम कीमत वाली BMW x7 (1.25 करोड़) को चुना.

ऐसे बने भारत के हाइएस्ट पेड एक्टर

बता दें, इस लग्जरी कार की कीमत 1.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं, 'थलाइवा' को 100 करोड़ रुपये का प्रोफिट शेयरिंग चेक भी दिया गया है. गौरतलब है कि रजनीकांत ने फिल्म 'जेलर' के लिए बतौर फीस 110 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. 100 करोड़ का चैक और फिल्म की फीस 110 करोड़ मिलाकर फिल्म 'जेलर' के लिए उनकी फीस 210 करोड़ रुपये हो गई. ऐसे में रजनीकांत अब इंडियन सिनेमा के हाइएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं. वहीं, कलानिधि मारन ने सुपरस्टार से अनुरोध किया है कि वह फिल्म 'विक्रम' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म करने के बाद उनके साथ एक और फिल्म बहुत जल्द करें.

ये भी पढे़ं : Rajinikanth: 'जेलर' के मेकर्स को बड़ा झटका, OTT पर आने से पहले HD प्रिंट में लीक हुई फिल्म

हैदराबाद : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत अब इंडियन सिनेमा के सबसे महंगे स्टार बन गए हैं. रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. फिल्म 1 सितंबर को अपनी रिलीज के 23वें दिन में चल रही है. वहीं, फिल्म 'जेलर' के मेकर्स ने रजनीकांत की झोली नोटों से भर दी है और उन्हें करोड़ों का चैक सौंप उनके सामने लग्जरी कारों की लाइन लगा दी है. सोशल मीडिया पर अब यह खबर आग की तरह वायरल हो रही है, जिसमें 'जेलर' के मेकर कलानिधि मारन उन्हें करोड़ों का चेक सौंप करोड़ों की कीमत की लग्जरी कार गिफ्ट कर रहे हैं.

चैक के साथ मिली करोड़ों की कार

फिल्म मेकिंग हाउस सन पिक्चर्स ने यह जानकारी अपने ऑफिशियली X और इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'जेलर की ऐतिहासिक सफलता पर कलानिधि मारन सुपरस्टार रजनीकांत से मिले और उन्हें चेक सौंपा. वहीं, अपने दूसरे X पोस्ट में लिखा है, 'जेलर सक्सेस सेलिब्रेशन जारी है, सुपरस्टार रजनीकांत के सामने लग्जरी कारों के कई मॉडल पेश किए गये हैं और फिर कलानिधि मारन ने उन्हें ब्रैंड न्यू BMW x7 तोहफे में दी'. बता दें, कलानिधि मारन ने सुपरस्टार के सामने BMW i7 (1.95 करोड़) और BMW x7 (1.25 करोड़) में से किसी भी को चुनने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन रजनीकांत ने कम कीमत वाली BMW x7 (1.25 करोड़) को चुना.

ऐसे बने भारत के हाइएस्ट पेड एक्टर

बता दें, इस लग्जरी कार की कीमत 1.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं, 'थलाइवा' को 100 करोड़ रुपये का प्रोफिट शेयरिंग चेक भी दिया गया है. गौरतलब है कि रजनीकांत ने फिल्म 'जेलर' के लिए बतौर फीस 110 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. 100 करोड़ का चैक और फिल्म की फीस 110 करोड़ मिलाकर फिल्म 'जेलर' के लिए उनकी फीस 210 करोड़ रुपये हो गई. ऐसे में रजनीकांत अब इंडियन सिनेमा के हाइएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं. वहीं, कलानिधि मारन ने सुपरस्टार से अनुरोध किया है कि वह फिल्म 'विक्रम' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म करने के बाद उनके साथ एक और फिल्म बहुत जल्द करें.

ये भी पढे़ं : Rajinikanth: 'जेलर' के मेकर्स को बड़ा झटका, OTT पर आने से पहले HD प्रिंट में लीक हुई फिल्म
Last Updated : Sep 1, 2023, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.