ETV Bharat / entertainment

सुहाना खान ने स्टार पिता शाहरुख खान से की थी इस कोरियोग्राफर की शिकायत, 'किंग खान' ने बेटी का ही कर दिया था मुंह बंद - Ganesh Hegde

Shah Rukh Khan and Suhana Khan : द आर्चीज से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सुहाना खान ने शूटिंग के वक्त इस कोरियोग्राफर की शिकायत अपने स्टार पिता शाहरुख खान से की थी, लेकिन शाहरुख ने उलटा सुहाना खान को ही 'डांट' दिया था.

Suhana Khan
सुहाना खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 1:19 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बहुत जल्द बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं. सुहाना की डेब्यू फिल्म द आर्चीज आगामी 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म द आर्चीज से अब तक तीन गाने सनोह, वा वा वूम और ढिशूम-ढिशूम रिलीज हो चुके हैं. इन गानों को पॉपुलर कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े ने कोरियोग्राफ किया है. अब गणेश हेगड़े ने सुहाना खान को लेकर बात की है.

सेट पर पहुंचे थे शाहरुख खान

एक इंटरव्यू में गणेश हेगड़े ने बताया कि इन गानों की रिहर्सल के दौरान खुद शाहरुख खान भी जायजा लेने आए थे. कोरियोग्राफर ने खुलासा किया है कि सुहाना ने अपने स्टार पिता शाहरुख खान से उनकी शिकायत की थी. गणेश ने आगे बताया, ब्रेक के वक्त शाहरुख, सुहाना की शिकायत लेकर मेरे पास आए थे, शाहरुख से सुहाना ने कहा था कि मैं उनकी तारीफ नहीं करता हूं, इस पर शाहरुख ने सुहाना खान से कहा कि गणेश ने कभी मुझे तारीफ नहीं दी तो आपको क्या देगा.

सुहाना की तारीफ

वहीं, गणेश ने सुहाना को उनके स्केटिंग एफर्ट पर मेहनती बताया है. गणेश ने कहा कि सुहाना बिल्कुल अपने स्टार फादर शाहरुख खान की कॉपी हैं. गणेश ने बताया कि स्केटिंग की परफॉर्मेंस के दौरान सुहाना कई बार नीचे गिरीं, जब उनसे ब्रेक के लिए पूछा गया तो उन्होंने मना कर दिया और प्रयास करती रहीं.

शाहरुख खान संग इन फिल्मों में काम कर चुके हैं गणेश

बता दें, गणेश बॉलीवुड के स्टार कोरियोग्राफर हैं, जिन्होंने शाहरुख खान को डॉन, रा-वन और हैप्पी न्यू ईयर फिल्म में डांस सिखाया है.

ये भी पढे़ं : WATCH : स्टेज पर Hula Hoop परफॉर्म कर क्वीन बनीं शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, फैंस बोले Pretty

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बहुत जल्द बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं. सुहाना की डेब्यू फिल्म द आर्चीज आगामी 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म द आर्चीज से अब तक तीन गाने सनोह, वा वा वूम और ढिशूम-ढिशूम रिलीज हो चुके हैं. इन गानों को पॉपुलर कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े ने कोरियोग्राफ किया है. अब गणेश हेगड़े ने सुहाना खान को लेकर बात की है.

सेट पर पहुंचे थे शाहरुख खान

एक इंटरव्यू में गणेश हेगड़े ने बताया कि इन गानों की रिहर्सल के दौरान खुद शाहरुख खान भी जायजा लेने आए थे. कोरियोग्राफर ने खुलासा किया है कि सुहाना ने अपने स्टार पिता शाहरुख खान से उनकी शिकायत की थी. गणेश ने आगे बताया, ब्रेक के वक्त शाहरुख, सुहाना की शिकायत लेकर मेरे पास आए थे, शाहरुख से सुहाना ने कहा था कि मैं उनकी तारीफ नहीं करता हूं, इस पर शाहरुख ने सुहाना खान से कहा कि गणेश ने कभी मुझे तारीफ नहीं दी तो आपको क्या देगा.

सुहाना की तारीफ

वहीं, गणेश ने सुहाना को उनके स्केटिंग एफर्ट पर मेहनती बताया है. गणेश ने कहा कि सुहाना बिल्कुल अपने स्टार फादर शाहरुख खान की कॉपी हैं. गणेश ने बताया कि स्केटिंग की परफॉर्मेंस के दौरान सुहाना कई बार नीचे गिरीं, जब उनसे ब्रेक के लिए पूछा गया तो उन्होंने मना कर दिया और प्रयास करती रहीं.

शाहरुख खान संग इन फिल्मों में काम कर चुके हैं गणेश

बता दें, गणेश बॉलीवुड के स्टार कोरियोग्राफर हैं, जिन्होंने शाहरुख खान को डॉन, रा-वन और हैप्पी न्यू ईयर फिल्म में डांस सिखाया है.

ये भी पढे़ं : WATCH : स्टेज पर Hula Hoop परफॉर्म कर क्वीन बनीं शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, फैंस बोले Pretty

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.