ETV Bharat / entertainment

हेमा मालिनी बर्थडे : शादी के बाद सभी काम छोड़ सीधे हेमा मालिनी के पास पहुंचे थे शाहरुख खान, ये थी वजह

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 3:08 PM IST

हिंदी सिनेमा की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिना 16 अक्टूबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. इस मौके पर बात करेंगे कि कैसे शाहरुख खान शादी के तुरंत बाद हेमा मालिनी के एक कॉल पर उनसे मिलने चले गए थे.

हेमा मालिनी बर्थडे
हेमा मालिनी बर्थडे

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अफना 74वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. हेमा हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. हिंदी सिनेमा के ही मैन धर्मेंद्र की पत्नी हैं और मथुरा (उत्तर प्रदेश) से सांसद. इस खास मौके पर बात करेंगे उस किस्से की जो बॉलीवुड के बादशाह और हेमा मालिनी से जुड़ा है. गौरतलब है कि शाहरुख खान शादी कर सीधे एक कॉल पर सीधे हेमा मालिनी के पास मुंबई पहुंच गये थे.

शाहरुख-गौरी की शादी

बता दें, 25 अक्टूबर 1991 वो दिन है, जब शाहरुख खान की जिंदगी में गौरी छिब्बर की हमेशा के लिए एंट्री हो गई थी. दरअसल, इस बॉलीवुड के इस स्टार कपल ने दिल्ली में शादी रचाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की रस्में होते ही शाहरुख के पास हेमा मालिनी का कॉल आया और उन्हें मुंबई बुला लिया.

हेमा ने शाहरुख को क्यों किया था कॉल

दरअसल, एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर बनीं हेमा ने अपनी नई फिल्म 'दिल आशना है' के लिए शाहरुख खान को चुना था और उन्हें शूटिंग के लिए मुंबई बुलाया था. उस वक्त शाहरुख खान अपने स्ट्रगलिंग के दिनों में थे और बिना देरी किए पत्नी गौरी खान को लेकर मुंबई रवाना हो गए. शाहरुख पत्नी गौरी की भी मुलाकात हेमा मालिनी से कराना चाहते थे.

हेमा मालिनी बर्थडे
हेमा मालिनी बर्थडे

घंटों तक किया शाहरुख खान ने इंतजार

जब शाहरुख खान नई नवेली पत्नी गौरी खान को लेकर फिल्म सेट पर पहुंचे तो पता चला कि एक्ट्रेस उस वक्त मौजूद नहीं थीं. शाहरुख-गौरी ने घंटों तक हेमा मालिनी का इंतजार किया. वहीं, रात 11 बजे जब हेमा मालिनी आईं तो गौरी खान शादी के गहनों में लदी सो चुकी थीं.

दिवाना नहीं दिल आशना थी पहली फिल्म

बता दें, शाहरुख खान की फिल्म दीवाना पहले रिलीज हुई थी, इसलिए शाहरुख की डेब्यू फिल्म दीवाना को ही माना गया, जबकि दिल आशना पहले रिलीज होनी थी. दिल आशना है से पहले शाहरुख खान की 'चमत्कार' और 'राजू बन गया जेंटलमैन' भी रिलीज हुई थीं.

ये भी पढ़ें : करवा चौथ पर चारू असोपा-राजीव सेन में कलह!, एक्ट्रेस बोलीं- कुछ भी ठीक....

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अफना 74वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. हेमा हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. हिंदी सिनेमा के ही मैन धर्मेंद्र की पत्नी हैं और मथुरा (उत्तर प्रदेश) से सांसद. इस खास मौके पर बात करेंगे उस किस्से की जो बॉलीवुड के बादशाह और हेमा मालिनी से जुड़ा है. गौरतलब है कि शाहरुख खान शादी कर सीधे एक कॉल पर सीधे हेमा मालिनी के पास मुंबई पहुंच गये थे.

शाहरुख-गौरी की शादी

बता दें, 25 अक्टूबर 1991 वो दिन है, जब शाहरुख खान की जिंदगी में गौरी छिब्बर की हमेशा के लिए एंट्री हो गई थी. दरअसल, इस बॉलीवुड के इस स्टार कपल ने दिल्ली में शादी रचाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की रस्में होते ही शाहरुख के पास हेमा मालिनी का कॉल आया और उन्हें मुंबई बुला लिया.

हेमा ने शाहरुख को क्यों किया था कॉल

दरअसल, एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर बनीं हेमा ने अपनी नई फिल्म 'दिल आशना है' के लिए शाहरुख खान को चुना था और उन्हें शूटिंग के लिए मुंबई बुलाया था. उस वक्त शाहरुख खान अपने स्ट्रगलिंग के दिनों में थे और बिना देरी किए पत्नी गौरी खान को लेकर मुंबई रवाना हो गए. शाहरुख पत्नी गौरी की भी मुलाकात हेमा मालिनी से कराना चाहते थे.

हेमा मालिनी बर्थडे
हेमा मालिनी बर्थडे

घंटों तक किया शाहरुख खान ने इंतजार

जब शाहरुख खान नई नवेली पत्नी गौरी खान को लेकर फिल्म सेट पर पहुंचे तो पता चला कि एक्ट्रेस उस वक्त मौजूद नहीं थीं. शाहरुख-गौरी ने घंटों तक हेमा मालिनी का इंतजार किया. वहीं, रात 11 बजे जब हेमा मालिनी आईं तो गौरी खान शादी के गहनों में लदी सो चुकी थीं.

दिवाना नहीं दिल आशना थी पहली फिल्म

बता दें, शाहरुख खान की फिल्म दीवाना पहले रिलीज हुई थी, इसलिए शाहरुख की डेब्यू फिल्म दीवाना को ही माना गया, जबकि दिल आशना पहले रिलीज होनी थी. दिल आशना है से पहले शाहरुख खान की 'चमत्कार' और 'राजू बन गया जेंटलमैन' भी रिलीज हुई थीं.

ये भी पढ़ें : करवा चौथ पर चारू असोपा-राजीव सेन में कलह!, एक्ट्रेस बोलीं- कुछ भी ठीक....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.