मुंबई: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए साल 2023 काफी शानदार माना जा रहा है. एक के बाद एक धमाकेदार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. 'पठान', 'गदर 2' ने तो पहले से ही थिएटर में तूफान मचा रखा था. अब इसी बीच शाहरुख खान की 'जवान' ने भी एंट्री मार ली है. फिल्म जवान का सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग शाहरुख खान को बधाई दे रहे हैं. इसी बीच गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी शाहरुख खान को ट्वीट कर बधाई दी है. अनिल शर्मा ने पूरी 'गदर 2' के टीम की तरफ से शाहरुख खान को बधाई भेजी है. अनिल शर्मा के इस ट्वीट के बाद से ही उनके फॉलोअर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
-
Heartiest congratulations to @iamsrk n team #jawan from #gadar2 team pic.twitter.com/GIdHDdguIi
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) September 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Heartiest congratulations to @iamsrk n team #jawan from #gadar2 team pic.twitter.com/GIdHDdguIi
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) September 7, 2023Heartiest congratulations to @iamsrk n team #jawan from #gadar2 team pic.twitter.com/GIdHDdguIi
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) September 7, 2023
क्यों लोगों को पंसद आया अनिल शर्मा का ट्वीट?
जवान के रिलीज के साथ ही 'गदर 2' और जवान के बीच कंपेरिजन का सिलसिला शुरु हो गया है. गदर 2 जब थिएटर्स में आई थी तो इसकी तुलना 'पठान' से की जा रही थी. अब 'जवान' की तुलना 'गदर 2' से की जा रही है. जवान के साथ ही 'गदर 2' भी थिएटर में चल रही है. कॉम्पिटिशन से हटकर अनिल शर्मा का ट्वीट लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं कुछ लोगों ने तो ट्वीट कर 'गदर 3' की डिमांड शुरु कर दी है.
क्या शाहरुख-सनी सब ठीक हैं?
कहा जा रहा था कि शाहरुख खान और सनी देओल के बीच तकरार चल रही है, जिसको शाहरुख खान और सनी देओल ने साफ कर दिया. 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे थे. शाहरुख खान और सनी देओल एक दूसरे से गले मिलकर राइवलरी की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है.