मुंबई: दिल विल प्यार व्यार मै क्या जानूं रे...खूबसूरती और मासूमियत से भरी छैन छबिली सायरा बानो का आज 78वां जन्मदिन है. 23 अगस्त 1944 को उत्तराखंड के मसूरी में जन्मी 60 और 70 के दशक की फेमस एक्ट्रेस ने फिल्म 'शागिर्द' में गांव की सीधी- साधी और फिल्म पूरब और पश्चिम में विदेश की तेज-तर्रार लड़की का किरदार निभाकर दर्शकों की दिलों पर छा गईं. आइए आज बर्थडे के अवसर पर नजर डालते हैं उनके कुछ शानदार किरदारों पर...जो एक्टिंग के आसमान पर एक ब्राइट स्टार नजर आती हैं.
जंगली: 1961
सुबोध मुखर्जी द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म में संगीत शंकर-जयकिशन का है और गीत शैलेन्द्र और हसरत जयपुरी के हैं. इस फिल्म में शम्मी कपूर, ललिता पवार, शशिकला, अनूप कुमार और असित सेन हैं. सायरा बानो को पहली फिल्म में सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर नामांकन अर्जित किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पूरब और पश्चिम 1970:
हिन्दी फिल्म उपकार के बाद भारत कुमार के रूप में यह मनोज कुमार की दूसरी फिल्म थी, जिसमें उनके साथ विनोद खन्ना, अशोक कुमार, सायरा बानो. ओमप्रकाश. प्रेमचोपड़ा आदि थे. फिल्म में सायरा बानो ने विदेश में पली-बढ़ी लड़की का किरदार निभाया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">