मुंबई: टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज (Ankita Lokhande Birthday) अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मध्य प्रदेश, इंदौर के मराठी परिवार में जन्मीं एक्ट्रेस टीवी के साथ ही फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. पिछले साल ही वह शादी के बंधन में बंधी हैं. ऐसे में आइए उनकी जिंदगी से जुड़ी इन किस्सों पर डालते हैं एक नजर.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अंकिता का जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर में हुआ था. उनके पिता शशिकांत बैंकर और मां वंदना एक शिक्षिका हैं. अंकिता के दो छोटे भाई हैं, जिनका नाम सूरज और ज्योति है. अंकिता पढ़ने में अच्छी थीं इसके साथ ही वह राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी थीं. अंकिता को अभिनय का जुनून काफी समय से था. इस क्रम में उन्होंने 2005 में मुंबई का रुख किया. अंकिता लोखंडे की पहचान (Ankita Lokhande) 2009 से पवित्र रिश्ता नाम के धारावाहिक में मुख्य किरदार अर्चना को निभाने के बाद मिली.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
टीवी जगत में शानदार एक्टिंग करने के साथ ही अंकिता दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं. दोनों की मुलाकात टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता की सेट पर हुई थी. 2016 में अलग होने के बाद वह 2019 में अपने प्रेमी और व्यवसायी विकी जैन के साथ अपने रिश्ते की घोषणा की, दोनों ने 11 जून 2020 को सगाई के बाद दिसंबर 2021 में शादी कर ली. अंकिता सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं और लाइफ और प्रोफेशन से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
फिलहाल एक्ट्रेस अपने बर्थडे को पति विक्की जैन के साथ विदेश में सेलिब्रेट कर रही हैं. इससे संबंधित कई पोस्ट को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. वह पिछले कुछ दिनों से बुडापेस्ट में हैं. दरअसल, हाल ही में दोनों ने अपनी पहली शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट किया है.
यह भी पढ़ें: अर्जेंटीना की जीत के साथ ऋचा चड्ढा ने मनाया बर्थडे, पति अली फजल संग किया खूब चिल