हैदराबाद : तमिल सुपरस्टार थलापति सुपरस्टार विजय अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'वारिसु' से खूब चर्चा में हैं. फिल्म ने महज 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है. इस फिल्म में उनके साथ 'कर्नाटक क्रश' रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिख रही हैं. 'वारिसु' के बाद अब विजय की अगली फिल्म (थलापति 67) चर्चा में है. इस फिल्म का निर्देशन 'विक्रम' और 'कैदी' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले नौजवान डायरेक्टर लोकेश कनगराज कर रहे हैं. अब विजय के न्यू प्रोजेक्ट 'थलापति 67' से नया पोस्टर सामने आया है, जो हूबहू शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से मिलता है. अब विजय के फैंस के बीच चर्चा है कि क्या 'पठान' का तमिल रीमेक बनेगा. आइए जानते हैं पूरी सच्चाई.
थलापति 67 के बारे में जानें
साउथ स्टार कमल हासन और कार्थी के साथ 'विक्रम' और 'कैदी' जैसी दमदार फिल्म देने वाले डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने अब सुपरस्टार विजय संग थलापति 67 प्रोजेक्ट का एलान कर दिया है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी नजर आएंगे. बाकी की स्टार कास्ट में तृषा गौतम मेनन, मिसकिन और प्रिया आनंद भी दिखेंगी. मीडिया की मानें तो फिल्म '777 चार्ली' फेम एक्टर रक्षित शेट्टी की भी फिल्म में एंट्री हो गई है.
फिल्म की शूटिंग चेन्नई में शुरू हो गई है और बीते दिनों फिल्म से जुड़े कुछ सीन भी शूट हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकेश इस फिल्म पर आगामी 22 जनवरी को अपडेट देंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म शूटिंग चेन्नई के अलावा, कश्मीर और अन्य जगहों पर होगी.
क्या है इस पोस्टर की सच्चाई?
सोशल मीडिया पर सामने आया विजय के अगले प्रोजेक्ट थलापति 67 के इस पोस्टर में विजय ने शाहरुख की तरह गन पकड़ी हुई है और हाथ में हथकड़ी नजर आ रही है. दोनों ही एक्टर दमदार लुक में दिख रहे हैं. क्या यह फिल्म पठान जैसी होगी?, क्या विजय फुल ऑफ एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं? क्या पठान का तमिल रीमेक आने वाला है?, सोशल मीडिया पर यह पोस्टर देखने के बाद फैंस इस तरह के सवाल कर रहे हैं. बता दें, विजय का यह पोस्टर एक फैनपेज ने थलापति 67 के पोस्टर के नाम से बनाया है. जबकि थलापति 67 प्रोजेक्ट से ऐसा कोई पोस्टर आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है.
![Thalapathy 67](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17505183_th.jpg)
क्या है थलापति 67 की कहानी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी में विजय एक 50 साल के आदमी का किरदार करेंगे, जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता है. लेकिन विजय के किरदार में एक ऐसी घटना घटती है, जिससे वह हिंसा पर उतर आता है. बताया जा रहा है कि फिल्म में फ्लैशबैक में कहानी देखने को मिलेगी, जिसमें एक पार्ट में विजय को जवान और दूसरे पार्ट में अधेड़ उम्र का दिखाया जाएगा. बता दें, फिल्म तृषा एक्टर विजय की पत्नी का किरदार निभाएंगी. यह जोड़ी 14 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएगी.
ये भी पढे़ं : Pathaan on OTT: शाहरुख खान की 'पठान' पर हाईकोर्ट का आदेश, OTT रिलीज से पहले करें ये बदलाव