वॉशिंगटन: हॉलीवुड के डैशिंग एक्टर और जेके रोलिंग की किताब हैरी पॉटर पर बनी फिल्म के लीड एक्टर डेनियल रेडक्लिफ पिता बन गए हैं. एक्टर की लॉन्ग टाइम पार्टनर एरिन डार्के ने बच्चे को जन्म दिया है. एक्टर ने उनके साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. जानकारी के अनुसार दोनों 10 साल से अधिक समय से डेटिंग कर रहे थे. एक्टर के एक प्रतिनिधि ने एक समाचार संस्थान को दिए एक बयान में गुडम्यूज की पुष्टि की.
डेनियल के प्रतिनिधि ने बताया कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि एरिन डार्के और डेनियल रेडक्लिफ ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है और दोनों माता-पिता बन गए हैं. डेनियल रेडक्लिफ और एरिन डार्के ने अपने नवजात शिशु के साथ तस्वीर खिंचवाई है. तस्वीरों में डेनियल ग्रे रंग की टी-शर्ट के साथ ग्रे हुडी और खाकी ट्राउजर पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर एरिन ने ब्लैक टी-शर्ट और लाइट वॉश जींस पहन रखी है.
एक विश्वसनीय सूत्र ने मीडिया को बताया कि डेनियल और एरिन उम्मीद से ज्यादा खुश और रोमांचित हैं. तीनों परिवार बढ़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने हाल ही में अपने परिवार और दोस्तों को बताया कि यह अविश्वसनीय रूप से रोमांचक समय है. बता दें कि दोनों अक्सर पैपराजी के कैमरे में कैद हो जाते थे और अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते थे, जिसमें एरिन का बेबी बंप साफ नजर आता था. इस बीच रेडक्लिफ और डार्के की रिश्ते पर नजर डालें तो दोनों का प्यार साल 2013 में किल योर डार्लिंग्स की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था.