मुंबई : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर दस्तक दी है. सुहाना खान अपने नये पोस्ट में बेहद खुश दिख रही हैं. सुहाना के नए इंस्टाग्राम पोस्ट में चार तस्वीरें में हैं. पहली तस्वीर में खुद सुहाना खान हैं और बाकी में वो चीजें जो सुहाना खान का दिन बना रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर किए सुहाना खान को थोड़ी ही देर हुई है और उनके फैंस ने तो इस खूबसूरत पोस्ट लाइक की झड़ी लगा दी है. सुहाना खान ने भी इस पोस्ट के साथ कुछ ऐसा कैप्शन लिखा है, ना चाहकर भी फैंस का उस पर ध्यान जा रहा है.
बता दें, सुहाना खान ने 4 मई 2023 को जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें वह एक लाइब्रेरी में दिख रही हैं और जिस हैप्पी प्लेस की सुहाना बात कर रही हैं वो एक नोवल है. वहीं, एक तस्वीर में सुहाना ने कई नोवल की भी झलक दिखलाई है. अब इन तस्वीरों पर सुहाना खान के फैंस और चाहनेवालों के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. सुहाना खान की इन तस्वीरों पर उनकी चेहरे पर खिलखिलाती हंसी पर भी ध्यान जा रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सुहाना खान की इन तस्वीरों को थोड़ी ही देर में 80 हजार से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है. बता दें, सुहाना खान थोड़े-थोड़े समय में सोशल मीडिया पर आकर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं.
बता दें, सुहाना खान अपनी पहली फिल्म 'द आर्चीज' से अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. शायद इसलिए सुहाना ने अपना बुक प्रेम दिखाया है. वहीं, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपना क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च कर चुके हैं और साथ ही फिल्म डायरेक्शन में भी हाथ डाल चुके हैं. शाहरुख खान अपने दोनों बच्चों के करियर को लेकर काफी सतर्क हैं.
ये भी पढे़ं : Gauri Khan: आर्यन के काम से खुश हुईं मां गौरी खान, बोलीं- All The Best My son