ETV Bharat / entertainment

'हैप्पी बर्थडे टीना', अक्षय कुमार ने स्टार वाइफ ट्विंकल खन्ना को विश किया बर्थडे, शेयर किया पत्नी का फनी वीडियो - ट्विंकल खन्ना बर्थडे

'Happy Birthday Tina' : अक्षय कुमार ने अपनी स्टार वाइफ ट्विंकल खन्ना को आज 29 दिसंबर की सुबह-सुबह ही बर्थडे विश कर दिया है. एक्टर ने अपनी पत्नी का एक फनी वीडियो भी शेयर किया है.

Happy Birthday Tina
'हैप्पी बर्थडे टीना'
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 10:44 AM IST

Updated : Dec 29, 2023, 1:02 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए आज 29 दिसंबर का दिन बेहद खास दिन है. आज 29 दिसंबर को अक्षय कुमार की स्टार और खूबसूरत वाइफ ट्विंकल खन्ना का बर्थडे है. आज ट्विंकल खन्ना 50 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी स्टार वाइफ ट्विंकल खन्ना को दिल खोलकर बर्थडे विश किया है. अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी स्टार वाइफ ट्विंकल खन्ना को देखा जा रहा है. अक्षय ने इस बर्थडे पोस्ट के साथ एक शानदार कैप्शन भी लिखा है.

पत्नी को हल्क मानते हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने आज 29 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी ट्विंकल खन्ना के नाम एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, मेरे हल्क आपकी उम्र लंबी हो, अपने ह्यूमर से हमारी जिंदगी में अपने इतने सालों के जोड़ने के लिए धन्यवाद, भगवान करे आपकी उम्र लंबी हो, हैप्पी बर्थडे टीना.

वीडियो में दिखा अक्षय की वाइफ का फनी अंदाज

वहीं, अक्षय कुमार ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें ट्विंकल खन्ना की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिल रही है, एक तस्वीर में वह हरी वादियों के बीच सफेद चिकनकारी ड्रेस में हैं दिख रही हैं, जिस पर लिखा है, Who 1 thought 1 married इसके बाद लिखा आता है Who 1 Actually married. इसके बाद ट्विंकल खन्ना हल्क के स्टेचू के साथ खड़ी दिखती हैं, इसमें ट्विंकल खन्ना हल्क की ओर इशारा कर कहती हैं, ये है पुतला और मैं असली हल्क.

बता दें, अक्षय कुमार ने साल 2001 में को-एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी रचाई थी. इस शादी से कपल के दो बच्चे एक बेटा और बेटी हैं. वहीं, अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म मिशन रानीगंज और ओएमजी 2 में दिखे थे. अक्षय कुमार की झोली में कई फिल्में हैं, जिसमें से एक एक्शन फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां भी शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH: 'वेलकम टू द जंगल' का नहीं हुआ पैक-अप, 'वेलकम' के 16 साल पूरे होने पर अक्षय कुमार ने संजय दत्त शुरू की शूटिंग

मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए आज 29 दिसंबर का दिन बेहद खास दिन है. आज 29 दिसंबर को अक्षय कुमार की स्टार और खूबसूरत वाइफ ट्विंकल खन्ना का बर्थडे है. आज ट्विंकल खन्ना 50 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी स्टार वाइफ ट्विंकल खन्ना को दिल खोलकर बर्थडे विश किया है. अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी स्टार वाइफ ट्विंकल खन्ना को देखा जा रहा है. अक्षय ने इस बर्थडे पोस्ट के साथ एक शानदार कैप्शन भी लिखा है.

पत्नी को हल्क मानते हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने आज 29 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी ट्विंकल खन्ना के नाम एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, मेरे हल्क आपकी उम्र लंबी हो, अपने ह्यूमर से हमारी जिंदगी में अपने इतने सालों के जोड़ने के लिए धन्यवाद, भगवान करे आपकी उम्र लंबी हो, हैप्पी बर्थडे टीना.

वीडियो में दिखा अक्षय की वाइफ का फनी अंदाज

वहीं, अक्षय कुमार ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें ट्विंकल खन्ना की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिल रही है, एक तस्वीर में वह हरी वादियों के बीच सफेद चिकनकारी ड्रेस में हैं दिख रही हैं, जिस पर लिखा है, Who 1 thought 1 married इसके बाद लिखा आता है Who 1 Actually married. इसके बाद ट्विंकल खन्ना हल्क के स्टेचू के साथ खड़ी दिखती हैं, इसमें ट्विंकल खन्ना हल्क की ओर इशारा कर कहती हैं, ये है पुतला और मैं असली हल्क.

बता दें, अक्षय कुमार ने साल 2001 में को-एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी रचाई थी. इस शादी से कपल के दो बच्चे एक बेटा और बेटी हैं. वहीं, अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म मिशन रानीगंज और ओएमजी 2 में दिखे थे. अक्षय कुमार की झोली में कई फिल्में हैं, जिसमें से एक एक्शन फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां भी शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH: 'वेलकम टू द जंगल' का नहीं हुआ पैक-अप, 'वेलकम' के 16 साल पूरे होने पर अक्षय कुमार ने संजय दत्त शुरू की शूटिंग
Last Updated : Dec 29, 2023, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.