ETV Bharat / entertainment

HBD Shakti Kapoor: सदाबहार हैं वर्सेटाइल एक्टर की 'राजा बाबू' समेत ये फिल्में, क्लिक करके देखिए

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर शक्ति कपूर आज 70 साल के हो गए हैं. ऐसे में आइए उनकी शानदार फिल्मों पर डालते हैं एक नजर.

Etv Bharat
Happy Birthday Shakti Kapoor
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 5:00 PM IST

मुंबई: शक्ति कपूर बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें विलेन, कॉमेडी, गंभीर किसी भी रोल में ढाल दिया जाए वह निखर जाते हैं. उनकी एक्टिंग को देखें तो वह समुद्र से निकाले गए मोती हैं. एक्टर आज 70 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड को उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं. उनके बर्थडे के मौके पर आइए नजर दौड़ाते हैं 'राजा बाबू' समेत उनकी कुछ शानदार फिल्मों और रोल पर.

राजा बाबू (1994) : निर्देशक डेविड धवन की फिल्म राजा बाबू हिंदी एक्शन कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में मुख्य भूमिका गोविंदा, करिश्मा कपूर, कादर खान, अरुणा ईरानी और शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर ने निभाई थी. आनंद मिलिंद का संगीत और समीर के गीत. इस कामयाब फिल्म में नंदू के किरदार के लिए शक्ति कपूर को खूब पसंद किया गया था. यह के. भाग्यराज की तमिल कॉमेडी फिल्म रासुकुट्टी की रीमेक है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

तोहफा (1984 ): तोहफा 1984 में बनी हिन्दी भाषा की मसाला फिल्म है. के राघवेंद्र राव की फिल्म एक सफल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म में मुख्य भूमिका जीतेंद्र, श्रीदेवी, जया प्रदा, कादर खान, शक्ति कपूर, असरानी ने निभाई. इंदीवर के गीत और बप्पी लहरी का संगीत. इस फिल्म के लिए शक्ति कपूर को फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिला था. सुरेश प्रोडक्शन्स बैनर के तहत डी रामानायडू द्वारा निर्मित और के राघ्वेन्द्र राव द्वारा निर्देशित फिल्म एक बड़ी व्यावसायिक सफलता थी और 1984 की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अंदाज अपना अपना (1994) : राजकुमार संतोषी की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' कॉमेडी फ़िल्म है. इसमें प्रमुख भूमिकाओं में आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर हैं. तुषार भाटिया का संगीत और मजरूह सुल्तानपुरी के गीत हैं. इस कामयाब फिल्म में शक्ति कपूर ने क्राइम मास्टर गोगो का किरदार निभाया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

गुंडा (1998): निर्देशक कांति शाह की अपराध-ड्रामा आधारित फिल्म हैं. बशीर बब्बर ने जिस तरह से इस फिल्म को लिखा है, वह कल्पना से परे है. आनंद राज का संगीत. गुंडा में मुख्य भूमिका मिथुन चक्रवर्ती, मुकेश ऋषि, शक्ति कपूर, इशरत अली, मोहन जोशी ने निभाई. फिल्म में शक्ति कपूर ने 'चुटिया' का किरदार निभाया, जो याद किया जाता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

चालबाज (1989): पंकज पाराशर द्वारा निर्देशित कॉमेडी फ़िल्म है. राजेश मजूमदार और कमलेश पांडे द्वारा लिखित पटकथा है. फिल्म में श्रीदेवी मुख्य रोल में हैं. रजनीकांत, सनी देओल, अनुपम खेर, शक्ति कपूर, रोहिणी हट्टंगड़ी और अनु कपूर सहायक भूमिकाओं में हैं. काफी हद तक 1972 की फिल्म सीता और गीता पर बेस्ड फिल्म जन्म के समय बिछड़ी जुड़वां बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

यह भी पढ़ें- ठगी मामला: दिल्ली पुलिस ने की नोरा फतेही से पूछताछ, 50 से ज्यादा सवालों के मांगे जवाब

मुंबई: शक्ति कपूर बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें विलेन, कॉमेडी, गंभीर किसी भी रोल में ढाल दिया जाए वह निखर जाते हैं. उनकी एक्टिंग को देखें तो वह समुद्र से निकाले गए मोती हैं. एक्टर आज 70 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड को उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं. उनके बर्थडे के मौके पर आइए नजर दौड़ाते हैं 'राजा बाबू' समेत उनकी कुछ शानदार फिल्मों और रोल पर.

राजा बाबू (1994) : निर्देशक डेविड धवन की फिल्म राजा बाबू हिंदी एक्शन कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में मुख्य भूमिका गोविंदा, करिश्मा कपूर, कादर खान, अरुणा ईरानी और शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर ने निभाई थी. आनंद मिलिंद का संगीत और समीर के गीत. इस कामयाब फिल्म में नंदू के किरदार के लिए शक्ति कपूर को खूब पसंद किया गया था. यह के. भाग्यराज की तमिल कॉमेडी फिल्म रासुकुट्टी की रीमेक है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

तोहफा (1984 ): तोहफा 1984 में बनी हिन्दी भाषा की मसाला फिल्म है. के राघवेंद्र राव की फिल्म एक सफल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म में मुख्य भूमिका जीतेंद्र, श्रीदेवी, जया प्रदा, कादर खान, शक्ति कपूर, असरानी ने निभाई. इंदीवर के गीत और बप्पी लहरी का संगीत. इस फिल्म के लिए शक्ति कपूर को फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिला था. सुरेश प्रोडक्शन्स बैनर के तहत डी रामानायडू द्वारा निर्मित और के राघ्वेन्द्र राव द्वारा निर्देशित फिल्म एक बड़ी व्यावसायिक सफलता थी और 1984 की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अंदाज अपना अपना (1994) : राजकुमार संतोषी की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' कॉमेडी फ़िल्म है. इसमें प्रमुख भूमिकाओं में आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर हैं. तुषार भाटिया का संगीत और मजरूह सुल्तानपुरी के गीत हैं. इस कामयाब फिल्म में शक्ति कपूर ने क्राइम मास्टर गोगो का किरदार निभाया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

गुंडा (1998): निर्देशक कांति शाह की अपराध-ड्रामा आधारित फिल्म हैं. बशीर बब्बर ने जिस तरह से इस फिल्म को लिखा है, वह कल्पना से परे है. आनंद राज का संगीत. गुंडा में मुख्य भूमिका मिथुन चक्रवर्ती, मुकेश ऋषि, शक्ति कपूर, इशरत अली, मोहन जोशी ने निभाई. फिल्म में शक्ति कपूर ने 'चुटिया' का किरदार निभाया, जो याद किया जाता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

चालबाज (1989): पंकज पाराशर द्वारा निर्देशित कॉमेडी फ़िल्म है. राजेश मजूमदार और कमलेश पांडे द्वारा लिखित पटकथा है. फिल्म में श्रीदेवी मुख्य रोल में हैं. रजनीकांत, सनी देओल, अनुपम खेर, शक्ति कपूर, रोहिणी हट्टंगड़ी और अनु कपूर सहायक भूमिकाओं में हैं. काफी हद तक 1972 की फिल्म सीता और गीता पर बेस्ड फिल्म जन्म के समय बिछड़ी जुड़वां बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

यह भी पढ़ें- ठगी मामला: दिल्ली पुलिस ने की नोरा फतेही से पूछताछ, 50 से ज्यादा सवालों के मांगे जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.