ETV Bharat / entertainment

HBD Prachi Desai : 35 की उम्र में भी सिंगल हैं 'रॉक ऑन' गर्ल प्राची देसाई, प्यार में खा चुकी हैं इतना बड़ा धोखा - Happy Birthday Prachi Desai

HBD Prachi Desai : टीवी सीरियल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाने वाली प्राची देसाई का आज बर्थडे है. महज 17 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की है. आज इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुकी है.

Prachi Desai
प्राची देसाई
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 1:03 PM IST

मुंबई: टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में पहुंची प्राची देसाई के लिए आज यानि 12 सितंबर का दिन बेहद स्पेशल है. गुमनामी की जिंदगी जी रहीं एक्ट्रेस आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. प्राची का जन्म 12 सितंबर 1988 में गुजरात के सूरत में हुआ था. प्राची ने बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में पांव रखा था. प्राची देसाई ने 17 साल की उम्र में टीवी की दुनिया में अपने करियर को हवा देना शुरू कर दिया था. सीरियल 'कसम से' प्राची ने अपनी पहचान घर-घर में बनाई थी.

सीरियल खत्म होने के बाद टीवी की दुनिया का फेमस डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 2' में प्राची ने अपना हुनर दिखाया और शो की विनर बनीं थी. इसके बाद वह सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में भी नजर आईं. वहीं, प्राची की एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला.

HBD Prachi Desai
प्राची को बेस्टी ने विश किया बर्थडे

मशहूर फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और एक्टर फरहान अख्तर ने प्राची को अपनी म्यूजिक लव स्टोरी फिल्म 'रॉक ऑन' में बतौर एक्ट्रेस कास्ट किया. यह फिल्म बॉलीवुड में हिट साबित हुई और प्राची का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का चल गया. रॉक ऑन की सफलता के बाद प्राची को 'तेरी मेरी कहानी', 'रॉक ऑन 2', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'कार्बन' और 'अजहर' आदि फिल्मों में देखा गया. प्राची की अपकमिंग फिल्मों की बात करे तो 'साइलेंस 2 द नाइट आउल मर्डर्स' और 'कोशा' फिल्म शामिल है.

क्या प्राची अब शादी नहीं करेंगी?
एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुकी हैं. प्राची लोगों के दिलों पर राज करती है, इसके बावजूद वह आज तक सिंगल हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर का जिक्र किया था, उन्होंने बताया कि उनके पार्टनर ने उन्हें धोखा दिया था. 35 साल की प्राची ने बताया कि वह उस इंसान के पीछे पागल थी, लेकिन लास्ट में उसने झूठ बोला था. प्राची के पार्टनर ने कहा था कि वह एक अलग देश में रहता है, जिससे मिलने के लिए वह कई देश गई. लेकिन बाद में अहसास हुआ कि उसने झूठ बोला था.

वह उस देश में नहीं था, जिसके बाद प्राची ने इसका पूरा फायदा उठाया और अकेले घूमी.प्राची ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने शादी करने का फैसला खत्म कर चुकी है, लेकिन अगर कोई खास मिलता है तो शादी करने में कोई आपत्ति नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में पहुंची प्राची देसाई के लिए आज यानि 12 सितंबर का दिन बेहद स्पेशल है. गुमनामी की जिंदगी जी रहीं एक्ट्रेस आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. प्राची का जन्म 12 सितंबर 1988 में गुजरात के सूरत में हुआ था. प्राची ने बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में पांव रखा था. प्राची देसाई ने 17 साल की उम्र में टीवी की दुनिया में अपने करियर को हवा देना शुरू कर दिया था. सीरियल 'कसम से' प्राची ने अपनी पहचान घर-घर में बनाई थी.

सीरियल खत्म होने के बाद टीवी की दुनिया का फेमस डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 2' में प्राची ने अपना हुनर दिखाया और शो की विनर बनीं थी. इसके बाद वह सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में भी नजर आईं. वहीं, प्राची की एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला.

HBD Prachi Desai
प्राची को बेस्टी ने विश किया बर्थडे

मशहूर फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और एक्टर फरहान अख्तर ने प्राची को अपनी म्यूजिक लव स्टोरी फिल्म 'रॉक ऑन' में बतौर एक्ट्रेस कास्ट किया. यह फिल्म बॉलीवुड में हिट साबित हुई और प्राची का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का चल गया. रॉक ऑन की सफलता के बाद प्राची को 'तेरी मेरी कहानी', 'रॉक ऑन 2', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'कार्बन' और 'अजहर' आदि फिल्मों में देखा गया. प्राची की अपकमिंग फिल्मों की बात करे तो 'साइलेंस 2 द नाइट आउल मर्डर्स' और 'कोशा' फिल्म शामिल है.

क्या प्राची अब शादी नहीं करेंगी?
एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुकी हैं. प्राची लोगों के दिलों पर राज करती है, इसके बावजूद वह आज तक सिंगल हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर का जिक्र किया था, उन्होंने बताया कि उनके पार्टनर ने उन्हें धोखा दिया था. 35 साल की प्राची ने बताया कि वह उस इंसान के पीछे पागल थी, लेकिन लास्ट में उसने झूठ बोला था. प्राची के पार्टनर ने कहा था कि वह एक अलग देश में रहता है, जिससे मिलने के लिए वह कई देश गई. लेकिन बाद में अहसास हुआ कि उसने झूठ बोला था.

वह उस देश में नहीं था, जिसके बाद प्राची ने इसका पूरा फायदा उठाया और अकेले घूमी.प्राची ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने शादी करने का फैसला खत्म कर चुकी है, लेकिन अगर कोई खास मिलता है तो शादी करने में कोई आपत्ति नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.