ETV Bharat / entertainment

39 की हुईं 'जवान' एक्ट्रेस नयनतारा, परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर कर एक्ट्रेस के पति विग्नेश ने विश किया बर्थडे - विग्नेश

Nayanthara Birthday : शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की लीड एक्ट्रेस नयनतारा आज 18 नवंबर को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस के हसबैंड ने एक परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर कर अपनी स्टार वाइफ नयनतारा को विश किया है.

Nayanthara Birthday
नयनतारा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 2:49 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 3:29 PM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार और शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा का आज 18 नवंबर को 39वां जन्मदिन है. इस खास मौक पर एक्ट्रेस को उनके फैंस और सेलेब्स जमकर बर्थडे विश कर रहे हैं. वहीं, बीती रात नयनतारा के डायरेक्टर पति विग्नेश शिवान ने पत्नी के नाम एक खूबसूरत नोट लिख स्टार वाइफ को बर्थडे विश किया था. आज 18 नवंबर को बर्थडे वाले दिन अभी थोड़ी देर पहले ही विग्नेश ने अपनी फैमिली का परफेक्ट फोटो शेयर कर एक बार फिर स्टार वाइफ को बर्थडे विश किया है.

नयनतारा के बर्थढे पर परफेक्ट फैमिली फोटो

विग्नेश ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर किया है, जिसमें कपल और दोनों बच्चे उलग और उईर ट्यूनिंग में दिख रहे हैं. इस खूबसरत और शानदार तस्वीर को शेयर कर विग्नेश ने लिखा है Happy birthday My thangamey. वहीं, नयनतारा के नाम आए इस विशेज पोस्ट पर उनके फैंस खूब लाइक का बटन दबा रहे हैं.

Vignesh Shivan
स्टार वाइफ नयनतारा के नाम पति प्यारा पोस्ट

विग्नेश का पत्नी के नाम प्यारा पोस्ट

इससे पहले विग्नेश ने बीती रात पत्नी नयनतारा के लिए एक लवली बर्थडे पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पोस्ट में विग्नेश ने लिखा था, मेरे उईर और उलागम को प्यार नयनतारा, मेरे प्यार आपको जन्मदिन मुबारक, आपकी खुशी और आप मेरे लिए सभी सुंदरता और जिंदगी का हर मतलब है'.

Nayanthara Birthday
नयनतारा

नयनतारा की नेक्स्ट फिल्म

बता दें, नयनतारा ने दिवाली के दिन फैंस को अपनी नई फिल्म द टेस्ट का एलान कर तोहफा दिया था. इस फिल्म में वह आर.माधवन और सिद्धार्थ के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म को डाररेक्टर शशि डायरेक्ट करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : इस दिन रिलीज होगी 'जवान' एक्ट्रेस नयनतारा स्टारर 'अन्नपूर्णानी: द गॉडेस ऑफ फूड', यहां देखिए झलक

हैदराबाद : साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार और शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा का आज 18 नवंबर को 39वां जन्मदिन है. इस खास मौक पर एक्ट्रेस को उनके फैंस और सेलेब्स जमकर बर्थडे विश कर रहे हैं. वहीं, बीती रात नयनतारा के डायरेक्टर पति विग्नेश शिवान ने पत्नी के नाम एक खूबसूरत नोट लिख स्टार वाइफ को बर्थडे विश किया था. आज 18 नवंबर को बर्थडे वाले दिन अभी थोड़ी देर पहले ही विग्नेश ने अपनी फैमिली का परफेक्ट फोटो शेयर कर एक बार फिर स्टार वाइफ को बर्थडे विश किया है.

नयनतारा के बर्थढे पर परफेक्ट फैमिली फोटो

विग्नेश ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर किया है, जिसमें कपल और दोनों बच्चे उलग और उईर ट्यूनिंग में दिख रहे हैं. इस खूबसरत और शानदार तस्वीर को शेयर कर विग्नेश ने लिखा है Happy birthday My thangamey. वहीं, नयनतारा के नाम आए इस विशेज पोस्ट पर उनके फैंस खूब लाइक का बटन दबा रहे हैं.

Vignesh Shivan
स्टार वाइफ नयनतारा के नाम पति प्यारा पोस्ट

विग्नेश का पत्नी के नाम प्यारा पोस्ट

इससे पहले विग्नेश ने बीती रात पत्नी नयनतारा के लिए एक लवली बर्थडे पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पोस्ट में विग्नेश ने लिखा था, मेरे उईर और उलागम को प्यार नयनतारा, मेरे प्यार आपको जन्मदिन मुबारक, आपकी खुशी और आप मेरे लिए सभी सुंदरता और जिंदगी का हर मतलब है'.

Nayanthara Birthday
नयनतारा

नयनतारा की नेक्स्ट फिल्म

बता दें, नयनतारा ने दिवाली के दिन फैंस को अपनी नई फिल्म द टेस्ट का एलान कर तोहफा दिया था. इस फिल्म में वह आर.माधवन और सिद्धार्थ के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म को डाररेक्टर शशि डायरेक्ट करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : इस दिन रिलीज होगी 'जवान' एक्ट्रेस नयनतारा स्टारर 'अन्नपूर्णानी: द गॉडेस ऑफ फूड', यहां देखिए झलक
Last Updated : Nov 18, 2023, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.