मुंबई : बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर आज 26 जून को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर को फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी जन्मदिन विश कर रहे हैं. इस बीच अर्जुन कपूर के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल बर्थडे विशेज आई हैं और यह खास बधाई कहीं ओर से नहीं बल्कि एक्टर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा से आई हैं. मलाइका ने अपने स्वीट से बॉयफ्रेंड पर उनके जन्मदिन पर खूब प्यार लुटाया है. मलाइका ने अर्जुन को सोशल मीडिया पर आकर एक खूबसूरत पोस्ट के साथ बर्थडे विश किया है. इस बर्थडे पोस्ट में मलाइका ने अर्जुन की नटखट तस्वीरें भी शेयर की हैं.
'मेरे हैंडसम...अर्जुन कपूर'...'
मलाइका ने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को बर्थडे विश कर लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे सनशाइन, मेरे विचारक, मेरे नासमझ, मेरे शॉपहॉलिक, मेरे हैंडसम...अर्जुन कपूर'. मलाइका ने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की पांच तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें एक्टर के अलग-अलग अंदाज नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में अर्जुन सन ग्लासेस में दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वह एक तालाब किनारे खड़े हैं.
तीसरी तस्वीर में अर्जुन कपूर शर्टलेस दिख रहे हैं. चौथी में एक छाता पकड़े खड़े हैं और पांचवीं तस्वीर में एक्टर को डैशिंग लुक में देखा जा रहा है. लगता है कि मलाइका ने अपने कैप्शन के अनुसार अर्जुन की यह अलग-अलग मतलब की तस्वीरें शेयर की हैं.
अर्जुन ने किया ऐसा रिएक्ट
बेबी मलाइका के बर्थडे पोस्ट पर अर्जुन का दिल बाग-बाग हो गया है. एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड के विशिंग पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी की बरसात कर दी है. बता दें, बीती रात कपल ने बर्थडे पार्टी में जमकर जश्न किया था. यहां मलाइका ने बॉयफ्रेंड अर्जुन को बर्थडे पर अपने 25 साल पुराने आइकॉनिग सॉन्ग छैया-छैया पर जमकर डांस किया था. नीचे लिंक पर क्लिक कर देखें मलाइका का डांस..