ETV Bharat / entertainment

हनी सिंह ने गर्लफ्रेंड टीना थडानी को विश किया बर्थडे, शीशे के सामने खड़े होकर बोले- 'हैप्पी बर्थडे जाना' - Happy Birthday Jaana

हनी सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी को जन्मदिन विश किया है और उनके साथ अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर की हैं. बता दें, पत्नी से तलाक के बाद अपनी गर्लफ्रेंड के चलते हनी सिंह फिर चर्चा में आ गए हैं.

हैप्पी बर्थडे जाना
हैप्पी बर्थडे जाना
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 10:41 AM IST

Updated : Dec 12, 2022, 10:46 AM IST

हैदराबाद : मशूहर रैपर यो यो हनी सिंह को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि पत्नी से तलाक के बाद उनकी जिंदगी में नई गर्ल की एंट्री हुई है. यह गर्ल कोई और नहीं बल्कि मॉडल टीना थडानी हैं. एक इवेंट में हनी सिंह ने खुद टीना को अपनी गर्लफ्रेंड बताकर उन्हें इंट्रोड्यूस किया था. इसके बाद से हनी सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. अब हनी सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना को उनके जन्मदिन पर विश कर प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.

'हैप्पी बर्थडे जाना'

हनी ने सिंह ने गर्लफ्रेंड टीना को जन्मदिन विश कर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे जाना'. हनी सिंह ने इस पोस्ट में शानदार तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह गर्लफ्रेंड टीना संग दिख रहे हैं. टीना ने इस तस्वीर में छोटी सी व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है और हनी सिंह कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. यह तस्वीर शीशे के सामने ली गई एक सेल्फी है, जिसे टीना ने लिया है.

हैप्पी बर्थडे जाना
हैप्पी बर्थडे जाना

टीना ने किया ऐसा रिएक्ट

टीना ने भी इस सेल्फी को शेयर किया है और उस पर पिंक हार्ट इमोजी जोड़कर बॉयफ्रेंड हनी सिंह को जन्मदिन की बधाई देने पर धन्यवाद किया है.

कौन हैं टीना थडानी ?

टीना पेशे से एक मॉडल हैं और उन्हें कई बार रैंप पर वॉक करते हुए देखा गया है. एक्ट्रेस ने साल 2008 में 'द मोल' से लेकर ड्रिफिटर्स अनारकली जैसी फिल्मों में काम किया है. टीना को हाल ही में हनी सिंह की हालिया रिलीज एलबम 'पेरिस ट्रिप' में भी देखा गया था. टीना एक बेहतरीन डांसर भी हैं. सॉन्ग पेरिस ट्रिप में टीना के डांस और स्टाइल की खूब तारीफ हुई है.

टीना फुल ऑफ ग्लैमरस गर्ल हैं और बीते कई समय से हनी सिंह संग चर्चा बटोर रही हैं. टीना इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस संग साझा करती रहती हैं. टीना आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी नई नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

टीना और हनी सिंह की रिलेशनशिप का अगला कदम क्या होगा. क्या दोनों शादी रचाएंगे. जैसे सवाल फैंस के दिलों दिमाग में घूम रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Sidharth Shukla Birth Anniversary: शहनाज गिल ने किया ये बड़ा वादा, एक्टर की याद में शेयर की ये तस्वीरें

हैदराबाद : मशूहर रैपर यो यो हनी सिंह को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि पत्नी से तलाक के बाद उनकी जिंदगी में नई गर्ल की एंट्री हुई है. यह गर्ल कोई और नहीं बल्कि मॉडल टीना थडानी हैं. एक इवेंट में हनी सिंह ने खुद टीना को अपनी गर्लफ्रेंड बताकर उन्हें इंट्रोड्यूस किया था. इसके बाद से हनी सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. अब हनी सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना को उनके जन्मदिन पर विश कर प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.

'हैप्पी बर्थडे जाना'

हनी ने सिंह ने गर्लफ्रेंड टीना को जन्मदिन विश कर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे जाना'. हनी सिंह ने इस पोस्ट में शानदार तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह गर्लफ्रेंड टीना संग दिख रहे हैं. टीना ने इस तस्वीर में छोटी सी व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है और हनी सिंह कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. यह तस्वीर शीशे के सामने ली गई एक सेल्फी है, जिसे टीना ने लिया है.

हैप्पी बर्थडे जाना
हैप्पी बर्थडे जाना

टीना ने किया ऐसा रिएक्ट

टीना ने भी इस सेल्फी को शेयर किया है और उस पर पिंक हार्ट इमोजी जोड़कर बॉयफ्रेंड हनी सिंह को जन्मदिन की बधाई देने पर धन्यवाद किया है.

कौन हैं टीना थडानी ?

टीना पेशे से एक मॉडल हैं और उन्हें कई बार रैंप पर वॉक करते हुए देखा गया है. एक्ट्रेस ने साल 2008 में 'द मोल' से लेकर ड्रिफिटर्स अनारकली जैसी फिल्मों में काम किया है. टीना को हाल ही में हनी सिंह की हालिया रिलीज एलबम 'पेरिस ट्रिप' में भी देखा गया था. टीना एक बेहतरीन डांसर भी हैं. सॉन्ग पेरिस ट्रिप में टीना के डांस और स्टाइल की खूब तारीफ हुई है.

टीना फुल ऑफ ग्लैमरस गर्ल हैं और बीते कई समय से हनी सिंह संग चर्चा बटोर रही हैं. टीना इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस संग साझा करती रहती हैं. टीना आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी नई नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

टीना और हनी सिंह की रिलेशनशिप का अगला कदम क्या होगा. क्या दोनों शादी रचाएंगे. जैसे सवाल फैंस के दिलों दिमाग में घूम रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Sidharth Shukla Birth Anniversary: शहनाज गिल ने किया ये बड़ा वादा, एक्टर की याद में शेयर की ये तस्वीरें

Last Updated : Dec 12, 2022, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.