ETV Bharat / entertainment

KK Birth Anniversary : केके की बर्थ एनिवर्सरी पर रुला देगा सिंगर की बेटी का पोस्ट, फैंस भी बोले- We Miss You Legend - Taamara Krishna

KK Birth Anniversary : दिवंगत सिंगर केके की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके फैंस और परिजनों की आंखें उन्हें याद कर फिर नम हो गई हैं. वहीं, केके की बेटी ने पिता के नाम ऐसा पोस्ट किया है, जिसे पढ़ने के बाद किसी के भी आंसू आ जाए.

KK Birth Anniversary
बर्थ एनिवर्सरी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 1:08 PM IST

हैदराबाद : पॉपुलर दिवंगत सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने और उनकी दिल को छूने वाली आवाज आज भी उनको हमारे जहन में जिंदा रखे हुए है. किसी को भी नहीं पता था कि केके दुनिया को ऐसे अलविदा कह देंगे. केके का निधन कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने से हुआ था और वो मनहूस दिन 31 मई 2022 था.

आज 23 अगस्त 2023 को सिंगर का 54वां बर्थडे है. इस मौके पर सिंगर के फैंस की आंखे नम हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें एक बार फिर श्रद्धांजलि के साथ विश किया जा रहा है. वहीं, सिंगर की बेटी तामरा कृष्ण ने भी पिता को विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है.

तामरा ने दिवंगत पिता केके को उनके 54वें बर्थडे पर विश करते हुए अपने पोस्ट में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे डैड, इतना प्यार करती हूं आपको कि कभी बयां भी नहीं कर पाऊंगी, जिंदगी में वापस आने के लिए थैंक्स, मतलब मेरे सपनों में, आशा करता हूं कि मैं आप मेरे साथ दोबारा केक खा सके'.

  • So Today is KK's birth anniversary 😭❤️..Miss him everyday..he was and will be my favourite bollywood male playback singer..He has given us countless masterpiece ..Kk was all about magic, wasn't he? His voice was so mesmerising..here is one of my favourite songs of him❤️ pic.twitter.com/a5HBVlANJd

    — NITISH (@Nitishk73018501) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Happy Birthday to one of the most loved singer, KK❤️. Listening to you is always relaxing and soothing. Still i can not find someone better than you. Miss you a lot.

    Still one of my personal favourite song 💗#HappyBirthdayKK

    Like || RT || Follow pic.twitter.com/ARifPaWsGo

    — Rohit Aryan (@RohitAryannn) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फैंस भी हुए भावुक

इधर, सिंगर केके की आवाज के दिवाने फैंस उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं और उन्हें नम आंखों से जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, वी मिस यू सर. दूसरे फैन ने लिखा है, आवाज के इस जादूगर का बर्थडे है, आपको जन्मदिन मुबारक, बहुत मिस करता हूं आपको'. वहीं, केके के एक और फैन ने लिखा है, सर, आपके गाने सुन ऐसा लगता है कि आप हमारे आसपास हैं, मिस यू लेजेंड.

ये भी पढे़ं : KK 1st Death Anniversary: केके की पहली बरसी सिंगर शान को आई याद, बोले- हमें छोड़े एक साल हो गया, विश्वास नहीं होता

हैदराबाद : पॉपुलर दिवंगत सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने और उनकी दिल को छूने वाली आवाज आज भी उनको हमारे जहन में जिंदा रखे हुए है. किसी को भी नहीं पता था कि केके दुनिया को ऐसे अलविदा कह देंगे. केके का निधन कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने से हुआ था और वो मनहूस दिन 31 मई 2022 था.

आज 23 अगस्त 2023 को सिंगर का 54वां बर्थडे है. इस मौके पर सिंगर के फैंस की आंखे नम हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें एक बार फिर श्रद्धांजलि के साथ विश किया जा रहा है. वहीं, सिंगर की बेटी तामरा कृष्ण ने भी पिता को विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है.

तामरा ने दिवंगत पिता केके को उनके 54वें बर्थडे पर विश करते हुए अपने पोस्ट में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे डैड, इतना प्यार करती हूं आपको कि कभी बयां भी नहीं कर पाऊंगी, जिंदगी में वापस आने के लिए थैंक्स, मतलब मेरे सपनों में, आशा करता हूं कि मैं आप मेरे साथ दोबारा केक खा सके'.

  • So Today is KK's birth anniversary 😭❤️..Miss him everyday..he was and will be my favourite bollywood male playback singer..He has given us countless masterpiece ..Kk was all about magic, wasn't he? His voice was so mesmerising..here is one of my favourite songs of him❤️ pic.twitter.com/a5HBVlANJd

    — NITISH (@Nitishk73018501) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Happy Birthday to one of the most loved singer, KK❤️. Listening to you is always relaxing and soothing. Still i can not find someone better than you. Miss you a lot.

    Still one of my personal favourite song 💗#HappyBirthdayKK

    Like || RT || Follow pic.twitter.com/ARifPaWsGo

    — Rohit Aryan (@RohitAryannn) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फैंस भी हुए भावुक

इधर, सिंगर केके की आवाज के दिवाने फैंस उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं और उन्हें नम आंखों से जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, वी मिस यू सर. दूसरे फैन ने लिखा है, आवाज के इस जादूगर का बर्थडे है, आपको जन्मदिन मुबारक, बहुत मिस करता हूं आपको'. वहीं, केके के एक और फैन ने लिखा है, सर, आपके गाने सुन ऐसा लगता है कि आप हमारे आसपास हैं, मिस यू लेजेंड.

ये भी पढे़ं : KK 1st Death Anniversary: केके की पहली बरसी सिंगर शान को आई याद, बोले- हमें छोड़े एक साल हो गया, विश्वास नहीं होता
Last Updated : Aug 23, 2023, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.