मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की बेटी निशा देवगन आज 20 अप्रैल को 20 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर निशा को उनके परिजन, दोस्त और उनके फैंस सोशल मीडिया पर खूब विश कर रहे हैं. वहीं, अजय और काजोल ने भी बेटी निशा के नाम अलग-अलग बर्थडे पोस्ट कर बेटी को खूब प्यार दिया. अब निशा देवगन को एक मिस्ट्री बॉय ने जन्मदिन की बधाई दी है. इस मिस्ट्री बॉय ने निशा संग अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं. विश करने की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर दौड़ रही हैं. आखिर कौन यह है मिस्ट्री बॉय?
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'हैप्पी बर्थडे बेबी.....'
बता दें, दानिश गांधी नामक इस शख्स ने निशा देवगन संग अपनी तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. इन तस्वीरों में निशा इस मिस्ट्री बॉय संग एक रेस्टोरेंट में बैठी नजर आ रही हैं. निशा ने व्हाइट रंग का टॉप और दानिश ने वाइन कलर की शर्ट पहनी हुई है. दानिश गांधी ने निशा को बर्थडे विश कर लिखा है, हैप्पी बर्थडे बेबी सिस्टर'.
बता दें, दानिश और निशा आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं और दानिश निशा को अच्छी सिस्टर मानते हैं. दानिश के इस पोस्ट से यही साबित होता है. दानिश और निशा को बाकी के दोस्तों संग कई बार पार्टी करते देखा गया है. निशा को पार्टी करने का बहुत शोक है. वह आए दिन अपने दोस्तों संग पार्टी में नजर आती हैं.
पार्टी से निशा की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं. अभी अजय के फैंस को निशा के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है, लेकिन अभी तक इस बार में कोई जानकारी नहीं आई हैं कि निशा कब तक बॉलीवुड में एंट्री करेंगी.
ये भी पढे़ं : Nysa Devgan Birthday : अजय-काजोल ने लाडली बेटी को बर्थडे विश कर लुटाया खूब प्यार, दिया ढेर सारा आशीर्वाद