मुंबई: बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' आयुष्मान खुराना जिनका जन्मदिन 14 सितंबर को है. अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में पूजा के किरदार के लिए काफी चर्चित रहते है. इस किरदार ने दर्शकों को जी भर के हंसाया है. फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. आयुष्मान खुराना ने फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी थी, जिसमें '100 करोड़ हिट' का केक भी कट किया है.
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड एक्टर में से एक हैं. ड्रीम गर्ल 2 एक्टर हर तरह की फिल्मों में खुद की एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं. आयुष्मान ने 4 साल की उम्र में जब माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब देखी थी, तभी उन्होंने एक्टर बनने की ठान ली थी. आयुष्मान जब एक्टिंग की दुनिया में खुद को आजमाने निकले तो काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था. कई बार ऑडिशन के दौरान रिजेक्ट भी हुए. वहीं 2004 में एमटीवी रोडीज सीजन 2 जीतने के बाद एक्टर की लाइफ पूरी तरीके से बदल गई. शो जीतने के बाद उनको कई ऑफर मिलना शुरू हो गए.स्ट्रगल के बावजूद बॉलीवुड में पहचान बनी
बॉलीवुड में स्ट्रगल के बाद आयुष्मान को विक्की डोनर फिल्म में पहला रोल मिला. विक्की डोनर ने आयुष्मान को इंडस्ट्री में पहचान दी थी. आयुष्मान एक्टर के साथ ही सिंगर भी है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में आयुष्मान को 11 साल हो गए है. कई उतार-चढ़ाव के बावजूद एक्टर ने खुद की एक अलग पहचान बना ली है. आयुष्मान के एक्टिंग के वजह से उन्हें कई अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.
साउथ में बनती हैं एक्टर की फिल्में
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर है जिनकी सबसे ज्यादा 4 फिल्मों को साउथ में रीमेक बनाया गया है. विक्की डोनर को तेलुगू में नरुदा डोनोरुदा, अंधाधुन को तेलुगू में मेस्ट्रो और मलायम में भ्रमम के नाम से रीमेक बनाया है. वहीं, बधाई हो को तमिल में वीटला विशेषमिन और आर्टिकल 15 तमिल में नेन्जुक नीधि के नाम से बनाया गया है.
आयुष्मान खुराना जल्द फिल्म 'बधाई हो 2' में नजर आएंगे. उनकी फिल्म 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एटली की डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान की सफलता के बाद से आयुष्मान खुराना भी एटली के साथ में काम करना चाहते हैं.