ETV Bharat / entertainment

'हनुमान' ने मचाया धमाल, हिंदी डायलॉग्स ने जीता देशभर में लोगों का दिल - हनुमान

12 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई फिल्म 'हनुमान' को दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है. प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी 'हनुमान' में तेजा सज्जा ने लीड रोल प्ले किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Jan 15, 2024, 10:32 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 3:34 PM IST

मुंबई: प्रशांत वर्मा की फिल्‍म 'हनुमान' को दर्शकों से बहुत प्‍यार मिल रहा है. रिलीज के बाद से ही फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म भारत में सुपरहीरो फिल्म की शुरुआत की है. जिसने पैन इंडिया के दर्शकों का दिल जीता है. पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत की. 'हनुमान' एक ऐसे इंसान की कहानी है जो सिंपल लाइफ जीता है लेकिन अच्छाई बनाम बुराई की लड़ाई में खुद को झोंक देता है.

hanuman
हनुमान

जो बात इस फिल्म को अलग बनाती है वह न केवल इसकी दिलचस्प कहानी है, बल्कि शानदार डायलॉग भी हैं जो दर्शकों को थिएटर में सीटियां और तालियां मारने पर मजबूर कर देते हैं. फिल्म का क्लाइमेक्स भी ऐसा है जो बड़ी बजट की फिल्मों को भी फेल कर दे. मेकर्स की उम्मादों पर खरा उतरते हुए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा प्रदर्शन किया है. महज 20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'हनुमान' ने रिलीज के चार दिनों में ही 50 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपने शानदार डायलॉग और वीएफएक्स को लेकर चर्चा बटोर रही ह.

2023 में रिलीज हुई 'आदिपुरुष' ने अपने खराब वीएफएक्स और बेतुके डायलॉग्स की वजह से काफी विरोधों का सामना किया था. जो 700 करोड़ के भारी-भरकम बजट के साथ तैयार हुई थी. उसके मुकाबले दर्शक इस फिल्म को बेहतर बता रहे हैं. इतने छोटे बजट में तैयार होकर भी हनुमान काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हनुमान आरकेडी स्टूडियो ने बनाई है. निरंजन रेड्डी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. वहीं वेंकट कुमार जेट्टी इसके लाइन प्रोड्यूसर हैं. 'हनुमान' में तेजा सज्जा ने लीड रोल प्ले किया है. उनके अलावा फिल्म में अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, विनय राय भी इंपोर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: प्रशांत वर्मा की फिल्‍म 'हनुमान' को दर्शकों से बहुत प्‍यार मिल रहा है. रिलीज के बाद से ही फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म भारत में सुपरहीरो फिल्म की शुरुआत की है. जिसने पैन इंडिया के दर्शकों का दिल जीता है. पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत की. 'हनुमान' एक ऐसे इंसान की कहानी है जो सिंपल लाइफ जीता है लेकिन अच्छाई बनाम बुराई की लड़ाई में खुद को झोंक देता है.

hanuman
हनुमान

जो बात इस फिल्म को अलग बनाती है वह न केवल इसकी दिलचस्प कहानी है, बल्कि शानदार डायलॉग भी हैं जो दर्शकों को थिएटर में सीटियां और तालियां मारने पर मजबूर कर देते हैं. फिल्म का क्लाइमेक्स भी ऐसा है जो बड़ी बजट की फिल्मों को भी फेल कर दे. मेकर्स की उम्मादों पर खरा उतरते हुए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा प्रदर्शन किया है. महज 20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'हनुमान' ने रिलीज के चार दिनों में ही 50 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपने शानदार डायलॉग और वीएफएक्स को लेकर चर्चा बटोर रही ह.

2023 में रिलीज हुई 'आदिपुरुष' ने अपने खराब वीएफएक्स और बेतुके डायलॉग्स की वजह से काफी विरोधों का सामना किया था. जो 700 करोड़ के भारी-भरकम बजट के साथ तैयार हुई थी. उसके मुकाबले दर्शक इस फिल्म को बेहतर बता रहे हैं. इतने छोटे बजट में तैयार होकर भी हनुमान काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हनुमान आरकेडी स्टूडियो ने बनाई है. निरंजन रेड्डी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. वहीं वेंकट कुमार जेट्टी इसके लाइन प्रोड्यूसर हैं. 'हनुमान' में तेजा सज्जा ने लीड रोल प्ले किया है. उनके अलावा फिल्म में अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, विनय राय भी इंपोर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 16, 2024, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.