ETV Bharat / entertainment

700 करोड़ी 'आदिपुरुष' पर भारी पड़ी 'हनुमान' ने 'केजीएफ', 'कांतारा' को भी पछाड़ा, बनी 2024 की पहली हिट फिल्म - Hanuman VFX

Hanuman : टॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' ने 4 दिनों में बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया है. फिल्म ने केजीएफ, कांतारा और पुष्पा को भी पछाड़ दिया है. 'हनुमान' के वीएफएक्स 700 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' से बेहतरीन हैं. 'हनुमान' को साल 2024 की पहली हिट फिल्म का टैग मिल गया है.

Hanuman
टॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान'
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 12:29 PM IST

हैदराबाद : टॉलीवुड से बीती 12 जनवरी को रिलीज हुई सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. एक्टर तेजा सज्जा और अमृता अय्यर स्टारर फिल्म 'हनुमान' को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है. महज 20 करोड़ के मामूली बजट में बनी फिल्म ने चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोर लिए हैं. फिल्म 'हनुमान' सबसे ज्यादा अपने शानदार और रियल लगने वाले वीएफएक्स (VFX) से चर्चा में है. दर्शक 700 करोड़ रुपये में तैयार हुई साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' के मुकाबले इस फिल्म को बेहतरीन पेशकश बता रहे हैं.

फिल्म 'हनुमान' ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी खूब सराही जा रही है. फिल्म 'हनुमान' ऐसे समय में रिलीज हुई है, जब भारत में ऐतिहासिक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आगामी 22 जनवरी को किया जाना है. ऐसे में कई थिएटर्स जय श्रीराम के नारों से भी गूंज रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'हनुमान' का कलेक्शन

फिल्म 'हनुमान' ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से ज्यादा 7.56 करोड़ से खाता खोला. इसमें तेलुगू में 5.50 करोड़ और हिंदी भाषा में 2 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.50 करोड़ बटोरे और फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 55.15 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 72.15 करोड़ का हो चुका है.

बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से सीधी टक्कर

बता दें, मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर रिलीज हुई 'हनुमान' की बॉक्स ऑफिस पर महेश बाबू की 'गुंटूर कारम', धनुष की 'कैप्टन मिलर', कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस', शिवाकार्तिकेयन की 'अयलान' और अरुण विजय की 'मिशन चैप्टर 1' से सीधी टक्कर हो रही है. खास बात यह है कि 'गुंटूर कारम' को छोड़ दें तो हनुमान ने इन सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है. इसके अलावा, साउथ सिनेमा से वेंकटेश दग्गुबती और नवाजुद्दीन स्टारर फिल्म 'सैंधव' (13 जनवरी रिलीज डेट) और मास स्टार नागार्जुन की 'ना सामी रंगा' (14 जनवरी रिलीज डेट) भी 'हनुमान' के आगे नमस्तक हो गई हैं.

  • It’s #HanuMania everywhere: from North to South, from East to West… #HanuMan is UNSTOPPABLE and UNSHAKABLE… Continues its victory march on make-or-break Day 4 [Mon]… Collects *more* than Day 1 [Fri], despite reduced ticket rates *on weekdays*… This one’s NOT going to slow… pic.twitter.com/IGjpcEzCWT

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साल 2024 की पहली हिट फिल्म का मिला टैग

वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म 'हनुमान' को साल 2024 की पहली हिट फिल्म करार दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'हनुमान' शुरुआती दिनों में रॉकिंग स्टार यश की 'केजीएफ' और ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' से बेहतरीन परफॉर्म कर रही है. इतना ही नहीं 'हनुमान' ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा-द राइज' को भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन परफॉर्मेंस के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'आदिपुरुष' पर भारी पड़े 'हनुमान'

बता दें, बीते साल 2023 में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' के वीएफएक्स पर पानी की तरह पैसा बहाया गया था. वीएफएक्स की वजह से 'आदिपुरुष' का बजट 600 से 700 करोड़ का जा पहुंचा था. बावजूद इसके 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत दर्शकों को खुश नहीं कर पाए थे.

Hanuman
20 करोड़ रुपये में बनी हनुमान के शानदार वीएफएक्स

उलटा फिल्म को अपने बकवास वीएफएक्स और घटिया डायलॉग्स की वजह से देशभर में घोर आलोचना का शिकार होना पड़ा था. 'आदिपुरुष' ने विवाद के बीच 350 करोड़ का कलेक्शन कर अपने माथे पर फ्लॉप का टैग लगवा लिया था.

Hanuman
इस कंपनी ने तैयार किए फिल्म हनुमान के वीएफएक्स

दूसरी तरफ 20 करोड़ के बजट में बनी 'हनुमान' अपने वीएफएक्स से दर्शकों की आंखों को सुकून दे रही है. अगर आपने फिल्म 'हनुमान' अभी तक नहीं देखी है तो आप इस फिल्म का ट्रेलर देख वीएफएक्स का एक्सपीरियंस कर सकते हैं, जो आपको थिएटर जाने पर मजबूर कर सकते हैं.

Hanuman
फिल्म देखने को मजबूर कर देंगे फिल्म के वीएफएक्स

हनुमान के वीएफएक्स Halo Hues Studios ने तैयार किए हैं.

Hanuman
फिल्म आदिपुरुष पर भारी पड़े 'हनुमान' के वीएफएक्स

'हनुमान' की स्टारकास्ट

फिल्म 'हनुमान' आरकेडी स्टूडियो की पेशकश है, जिसे प्राइम शो एंटरटेनमेंट के निरंजन रेड्डी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अनुदीप देव, हरी गौड़ और कृष्णा सौरभ का म्यूजिक है. फिल्म की स्टारकास्ट में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वारालक्ष्मी सरथकुमार और विनय राय अहम रोल में हैं.

ये भी पढे़ं : बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 : 'गुंटूर कारम' से 'कैप्टन मिलर' तक इन 6 फिल्मों ने चौथे दिन की कितनी कमाई, यहां जानें

हैदराबाद : टॉलीवुड से बीती 12 जनवरी को रिलीज हुई सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. एक्टर तेजा सज्जा और अमृता अय्यर स्टारर फिल्म 'हनुमान' को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है. महज 20 करोड़ के मामूली बजट में बनी फिल्म ने चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोर लिए हैं. फिल्म 'हनुमान' सबसे ज्यादा अपने शानदार और रियल लगने वाले वीएफएक्स (VFX) से चर्चा में है. दर्शक 700 करोड़ रुपये में तैयार हुई साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' के मुकाबले इस फिल्म को बेहतरीन पेशकश बता रहे हैं.

फिल्म 'हनुमान' ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी खूब सराही जा रही है. फिल्म 'हनुमान' ऐसे समय में रिलीज हुई है, जब भारत में ऐतिहासिक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आगामी 22 जनवरी को किया जाना है. ऐसे में कई थिएटर्स जय श्रीराम के नारों से भी गूंज रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'हनुमान' का कलेक्शन

फिल्म 'हनुमान' ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से ज्यादा 7.56 करोड़ से खाता खोला. इसमें तेलुगू में 5.50 करोड़ और हिंदी भाषा में 2 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.50 करोड़ बटोरे और फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 55.15 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 72.15 करोड़ का हो चुका है.

बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से सीधी टक्कर

बता दें, मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर रिलीज हुई 'हनुमान' की बॉक्स ऑफिस पर महेश बाबू की 'गुंटूर कारम', धनुष की 'कैप्टन मिलर', कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस', शिवाकार्तिकेयन की 'अयलान' और अरुण विजय की 'मिशन चैप्टर 1' से सीधी टक्कर हो रही है. खास बात यह है कि 'गुंटूर कारम' को छोड़ दें तो हनुमान ने इन सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है. इसके अलावा, साउथ सिनेमा से वेंकटेश दग्गुबती और नवाजुद्दीन स्टारर फिल्म 'सैंधव' (13 जनवरी रिलीज डेट) और मास स्टार नागार्जुन की 'ना सामी रंगा' (14 जनवरी रिलीज डेट) भी 'हनुमान' के आगे नमस्तक हो गई हैं.

  • It’s #HanuMania everywhere: from North to South, from East to West… #HanuMan is UNSTOPPABLE and UNSHAKABLE… Continues its victory march on make-or-break Day 4 [Mon]… Collects *more* than Day 1 [Fri], despite reduced ticket rates *on weekdays*… This one’s NOT going to slow… pic.twitter.com/IGjpcEzCWT

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साल 2024 की पहली हिट फिल्म का मिला टैग

वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म 'हनुमान' को साल 2024 की पहली हिट फिल्म करार दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'हनुमान' शुरुआती दिनों में रॉकिंग स्टार यश की 'केजीएफ' और ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' से बेहतरीन परफॉर्म कर रही है. इतना ही नहीं 'हनुमान' ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा-द राइज' को भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन परफॉर्मेंस के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'आदिपुरुष' पर भारी पड़े 'हनुमान'

बता दें, बीते साल 2023 में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' के वीएफएक्स पर पानी की तरह पैसा बहाया गया था. वीएफएक्स की वजह से 'आदिपुरुष' का बजट 600 से 700 करोड़ का जा पहुंचा था. बावजूद इसके 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत दर्शकों को खुश नहीं कर पाए थे.

Hanuman
20 करोड़ रुपये में बनी हनुमान के शानदार वीएफएक्स

उलटा फिल्म को अपने बकवास वीएफएक्स और घटिया डायलॉग्स की वजह से देशभर में घोर आलोचना का शिकार होना पड़ा था. 'आदिपुरुष' ने विवाद के बीच 350 करोड़ का कलेक्शन कर अपने माथे पर फ्लॉप का टैग लगवा लिया था.

Hanuman
इस कंपनी ने तैयार किए फिल्म हनुमान के वीएफएक्स

दूसरी तरफ 20 करोड़ के बजट में बनी 'हनुमान' अपने वीएफएक्स से दर्शकों की आंखों को सुकून दे रही है. अगर आपने फिल्म 'हनुमान' अभी तक नहीं देखी है तो आप इस फिल्म का ट्रेलर देख वीएफएक्स का एक्सपीरियंस कर सकते हैं, जो आपको थिएटर जाने पर मजबूर कर सकते हैं.

Hanuman
फिल्म देखने को मजबूर कर देंगे फिल्म के वीएफएक्स

हनुमान के वीएफएक्स Halo Hues Studios ने तैयार किए हैं.

Hanuman
फिल्म आदिपुरुष पर भारी पड़े 'हनुमान' के वीएफएक्स

'हनुमान' की स्टारकास्ट

फिल्म 'हनुमान' आरकेडी स्टूडियो की पेशकश है, जिसे प्राइम शो एंटरटेनमेंट के निरंजन रेड्डी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अनुदीप देव, हरी गौड़ और कृष्णा सौरभ का म्यूजिक है. फिल्म की स्टारकास्ट में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वारालक्ष्मी सरथकुमार और विनय राय अहम रोल में हैं.

ये भी पढे़ं : बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 : 'गुंटूर कारम' से 'कैप्टन मिलर' तक इन 6 फिल्मों ने चौथे दिन की कितनी कमाई, यहां जानें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.