ETV Bharat / entertainment

Film Faraaz : हंसल मेहता की 'फराज' कल भारत में 100 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज - पलक लालवानी

दिल्ली हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद हंसल मेहता निर्देशित फिल्म 'फराज' देश भर के 100 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. यह फिल्म ढाका में 2016 के आतंकवादी हमले पर आधारित है. पढ़ें पूरी खबर..

Film Faraaz
हंसल मेहता की फराज
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 12:11 AM IST

मुंबई: फिल्मकार हंसल मेहता निर्देशित फिल्म 'फराज' रियल लाइफ होस्टेज ड्रामा है, जो देश भर में चुनिंदा 100 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. निर्माता अनुभव सिन्हा का कहना है कि यह एक विशेष फिल्म है और चाहते हैं कि लोग पूरे भारत में प्रीमियम शो के अनुभव का हिस्सा बनें. सिन्हा ने साझा किया, "'फराज' एक ऐसी कहानी है, जिसे बड़े पर्दे पर अनुभव करने की आवश्यकता है. हम चाहते हैं कि यह फिल्म अपने सही दर्शकों तक पहुंचे और इसलिए हमने चुनिंदा स्क्रीन पर प्रीमियम रिलीज करने का फैसला किया है." यह एक विशेष फिल्म है और हम चाहते हैं कि लोग पूरे भारत में प्रीमियम शो के अनुभव का हिस्सा बनें.

'फराज' को को चुनिंदा स्क्रीन्स देख सकेंगे दर्शक
उन्होंने आगे कहा, 'जिस तरह से लोग कंटेंट का उपभोग करते हैं, वह पिछले कुछ वर्षों में बहुत विकसित हुआ है. चाहे वह ओटीटी पर घर पर फिल्में देखना हो या फिल्म देखने के लिए थिएटर जाना हो. फिल्म निर्माता और निर्माता के रूप में दर्शकों के व्यवहार के अनुकूल होना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हमने फराज को चुनिंदा स्क्रीन्स पर रिलीज करने का फैसला किया है.'

ढाका कैफे को तबाह करने वाले वास्तविक जीवन के आतंकवादी हमले के आधार पर, 'फराज' एक युवा लड़के के बारे में एक अनकही वीरतापूर्ण कहानी है, जो सबसे बुरे समय में डटकर खड़ा रहा. 'फराज' हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, अनुभव सिन्हा, साक्षी भट्ट, साहिल सहगल और मजाहिर मंदसौरवाला द्वारा निर्मित है. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और बनारस मीडिया द्वारा महाना फिल्म्स के सहयोग से संयुक्त रूप से किया गया है. फिल्म में जहान कपूर, आदित्य रावल, जूही बब्बर, आमिर अली, सचिन लालवानी, पलक लालवानी और रेशम सहानी ने अभिनय किया है. 'फराज' 3 फरवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- Film Faraaz: दिल्ली हाईकोर्ट ने हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार

मुंबई: फिल्मकार हंसल मेहता निर्देशित फिल्म 'फराज' रियल लाइफ होस्टेज ड्रामा है, जो देश भर में चुनिंदा 100 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. निर्माता अनुभव सिन्हा का कहना है कि यह एक विशेष फिल्म है और चाहते हैं कि लोग पूरे भारत में प्रीमियम शो के अनुभव का हिस्सा बनें. सिन्हा ने साझा किया, "'फराज' एक ऐसी कहानी है, जिसे बड़े पर्दे पर अनुभव करने की आवश्यकता है. हम चाहते हैं कि यह फिल्म अपने सही दर्शकों तक पहुंचे और इसलिए हमने चुनिंदा स्क्रीन पर प्रीमियम रिलीज करने का फैसला किया है." यह एक विशेष फिल्म है और हम चाहते हैं कि लोग पूरे भारत में प्रीमियम शो के अनुभव का हिस्सा बनें.

'फराज' को को चुनिंदा स्क्रीन्स देख सकेंगे दर्शक
उन्होंने आगे कहा, 'जिस तरह से लोग कंटेंट का उपभोग करते हैं, वह पिछले कुछ वर्षों में बहुत विकसित हुआ है. चाहे वह ओटीटी पर घर पर फिल्में देखना हो या फिल्म देखने के लिए थिएटर जाना हो. फिल्म निर्माता और निर्माता के रूप में दर्शकों के व्यवहार के अनुकूल होना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हमने फराज को चुनिंदा स्क्रीन्स पर रिलीज करने का फैसला किया है.'

ढाका कैफे को तबाह करने वाले वास्तविक जीवन के आतंकवादी हमले के आधार पर, 'फराज' एक युवा लड़के के बारे में एक अनकही वीरतापूर्ण कहानी है, जो सबसे बुरे समय में डटकर खड़ा रहा. 'फराज' हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, अनुभव सिन्हा, साक्षी भट्ट, साहिल सहगल और मजाहिर मंदसौरवाला द्वारा निर्मित है. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और बनारस मीडिया द्वारा महाना फिल्म्स के सहयोग से संयुक्त रूप से किया गया है. फिल्म में जहान कपूर, आदित्य रावल, जूही बब्बर, आमिर अली, सचिन लालवानी, पलक लालवानी और रेशम सहानी ने अभिनय किया है. 'फराज' 3 फरवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- Film Faraaz: दिल्ली हाईकोर्ट ने हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.