ETV Bharat / entertainment

Haanji Song: 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का पहला ट्रैक OUT, Coyote Ugly बनी भूमि पेडनेकर-शहनाज गिल की दिखीं दिलकश अदाएं - शहनाज गिल

Thank You For Coming New Song: भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का नया गाना जारी हुआ है. गाने में भूमि के साथ शहनाज गिल का जबरदस्त अवतार देखने को मिला है. आइए आपको भी दिखाते हैं फिल्म के नए गाने की एक झलक...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 7:00 PM IST

मुंबई: भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' का पहला गाना आ गया है. मेकर्स ने फिल्म से 'हांजी' सॉन्ग रिलीज किया है. इस गाने में पांच कलाकारों भूमि, शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी को शामिल किया हैं. हालांकि गाने में भूमि और शहनाज को बाकियों की तुलना में ज्यादा फोकस किया गया है.

मेकर्स ने मंगलवार को सारेगामा म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हांजी गाना जारी किया है. इस गाने को भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है. शहनाज ने गाने का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'रैगर फेंकने का समय? करण ने हांजी सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल और अन्य सभी प्रमुख ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर जारी हो गया है.'

हांजी को एक क्लब में फिल्माया गया है, जहां भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल के साथ उनकी टीम पार्टी करने जाती है. उनके साथ टीवी एक्टर करण कुंद्रा भी नजर आते हैं, जो लड़कियों को शॉट्स और ड्रिंक सर्व करते दिखते हैं. पार्टी में भूमि जहां रेड कलर के मिनी ड्रेस में नजर आती हैं. वहीं, शहनाज गिल नेकलाइन वाली टॉप ब्लैक पीवीसी पैंट में दिखीं. हसीनाएं डांस फ्लोर पर थिरकने से शुरुआत करती हैं और फिर पार्टी को बार तक ले जाती हैं. इस दौरान गाने में भूमि और शहनाज के कुछ शानदार डांस मूव्स दिखने को मिलता है. दोनों हसीनाएं एक प्लेटफॉर्म पर चढ़ती है और अपनी दिलकश अदाएं दिखाती नजर आती हैं. उनके इस स्टारइल को कोयोट अग्ली स्टाइल कहा जा रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मेकर्स ने 6 सितंबर को थैंक यू फॉर कमिंग का ट्रेलर जारी किया था, जिसमें ऑर्गेज्म के लिए तड़प रहीं भूमि पेडनेकर को दिखाया गया है. करण बुलानी की निर्देशित यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' का पहला गाना आ गया है. मेकर्स ने फिल्म से 'हांजी' सॉन्ग रिलीज किया है. इस गाने में पांच कलाकारों भूमि, शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी को शामिल किया हैं. हालांकि गाने में भूमि और शहनाज को बाकियों की तुलना में ज्यादा फोकस किया गया है.

मेकर्स ने मंगलवार को सारेगामा म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हांजी गाना जारी किया है. इस गाने को भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है. शहनाज ने गाने का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'रैगर फेंकने का समय? करण ने हांजी सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल और अन्य सभी प्रमुख ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर जारी हो गया है.'

हांजी को एक क्लब में फिल्माया गया है, जहां भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल के साथ उनकी टीम पार्टी करने जाती है. उनके साथ टीवी एक्टर करण कुंद्रा भी नजर आते हैं, जो लड़कियों को शॉट्स और ड्रिंक सर्व करते दिखते हैं. पार्टी में भूमि जहां रेड कलर के मिनी ड्रेस में नजर आती हैं. वहीं, शहनाज गिल नेकलाइन वाली टॉप ब्लैक पीवीसी पैंट में दिखीं. हसीनाएं डांस फ्लोर पर थिरकने से शुरुआत करती हैं और फिर पार्टी को बार तक ले जाती हैं. इस दौरान गाने में भूमि और शहनाज के कुछ शानदार डांस मूव्स दिखने को मिलता है. दोनों हसीनाएं एक प्लेटफॉर्म पर चढ़ती है और अपनी दिलकश अदाएं दिखाती नजर आती हैं. उनके इस स्टारइल को कोयोट अग्ली स्टाइल कहा जा रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मेकर्स ने 6 सितंबर को थैंक यू फॉर कमिंग का ट्रेलर जारी किया था, जिसमें ऑर्गेज्म के लिए तड़प रहीं भूमि पेडनेकर को दिखाया गया है. करण बुलानी की निर्देशित यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.