हैदराबाद : टॉलीवुड के प्रिंस और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने आ रहे हैं. महेश बाबू की अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'गुंटूर कारम' बॉक्स ऑफिस की दहलीज पर रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. महेश बाबू के फैंस के बीच इस वक्त जश्न का माहौल है. मोस्ट हैंडसम साउथ सुपरस्टार के फैंस को फिल्म गुंटूर कारम के लिए एक दिन का इंतजार भी भारी पड़ रहा है. गुंटूर कारम मकर संक्रांति के मौके पर कल यानि 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. टॉलीवुड स्टार महेश बाबू के नॉर्थ इंडियन फैंस के लिए भी खुशखबरी है कि फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले आइए जानते हैं, गुंटूर कारम की एडवांस बुकिंग का हाल और फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन करने जा रही है?
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
धमाकेदार होगा पोंगल वीकेंड
साउथ सिनेमा में पोंगल वीकेंड धमाकेदार होने जा रहा है, क्योंकि इस वीक साउथ सिनेमा से एक नहीं बल्कि पांच से ज्यादा फिल्में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में 'गुंटूर कारम' को बड़ी ओपनिंग मिलना मुश्किल है. बता दें, 12 जनवरी को फिल्म हनुमान, 13 जनवरी को टॉलीवुड स्टार वेंकेटेश दग्गुबती की सैंधव और मास स्टार नागार्जुन की ना सामी रंगा 14 जनवरी को रिलीज हो रही है.
गुंटूर कारम एडवांस बुकिंग
200 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म गुंटूर कारम ने गुरुवार (11 जनवरी) सुबह तक 35 करोड़ रुपए एडवांस बुकिंग में कमा लिए हैं. वहीं, पूरे भारत में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 18.5 करोड़ का बिजनेस किया है. हैदराबाद में 10 करोड़ ग्रॉस, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में 14.5 करोड़, कर्नाटक में 2 करोड़, जिसमें अकेले बेंगलूरू में 1.25 करोड़ रुपये कमाए हैं.
ओवरसीज ए़डवांस बुकिंग
गुंटूर कारम ने ओवरसीज मार्केट में एडवांस बुकिंग में 16.6 करोड़ जिसमें 1.5 मिलियन डॉलर अमेरिका और कनाडा में हुई एडवांस बुकिंग की रकम शामिल है.
टॉप एडवांस बुकिंग वर्ल्डवाइड
सालार - 81 करोड़
आदिपुरुष- 45 करोड़
गुंटूर कारम- 35 करोड़
वीर सिम्हा रेड्डी- 14.25 करोड़
वाल्टैयर वीरैया- 11 करोड़
-
Superstar #MaheshBabu's #GunturKaaram has SOLD 7 lac plus tickets for the opening day till now in India.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
National Multiplex Chains
PVR - 57,380 - ₹ 2.0 cr
INOX - 49,299 - ₹ 1.47 cr
Cinepolis - 21,203 - ₹ 0.74 cr
All theatres
Tickets - 7,09,100… pic.twitter.com/nXBV8vSBzT
">Superstar #MaheshBabu's #GunturKaaram has SOLD 7 lac plus tickets for the opening day till now in India.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 11, 2024
National Multiplex Chains
PVR - 57,380 - ₹ 2.0 cr
INOX - 49,299 - ₹ 1.47 cr
Cinepolis - 21,203 - ₹ 0.74 cr
All theatres
Tickets - 7,09,100… pic.twitter.com/nXBV8vSBzTSuperstar #MaheshBabu's #GunturKaaram has SOLD 7 lac plus tickets for the opening day till now in India.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 11, 2024
National Multiplex Chains
PVR - 57,380 - ₹ 2.0 cr
INOX - 49,299 - ₹ 1.47 cr
Cinepolis - 21,203 - ₹ 0.74 cr
All theatres
Tickets - 7,09,100… pic.twitter.com/nXBV8vSBzT
ओपनिंग डे कलेक्शन
गुंटूर कारम के ओपनिंग कलेक्शन (वर्ल्डवाइ़ड) की बात करें तो यह 65 से 75 करोड़ रुपये आंका जा रहा है. वहीं, इंडिया में 43 से 45 करोड़ रुपये ओपनिंग करने जा रही है.
विशेषज्ञों की मानें तो, गुंटूर कारम तेलुगू भाषी राज्य (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में अच्छा बिजनेस करेगी. इनका कहना है कि फिल्म 35 से 75 करोड़ रुपये तक कमा सकती है.
वहीं, फिल्म ट्रेड एक्सर्ट सुमित कडेल ने कहा, मुझे लगता है फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 45 से 50 करोड़ रुपये में खाता खोलेगी और इसमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ज्यादा कारोबा होगा.
-
Superstar Mahesh Babu🔥
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 9, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
||#GunturKaaramPreReleaseEvent|| pic.twitter.com/vZeutOOE6k
">Superstar Mahesh Babu🔥
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 9, 2024
||#GunturKaaramPreReleaseEvent|| pic.twitter.com/vZeutOOE6kSuperstar Mahesh Babu🔥
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 9, 2024
||#GunturKaaramPreReleaseEvent|| pic.twitter.com/vZeutOOE6k
गुंटूर कारम का वीकेंड कलेक्शन
वहीं, कडेल की मानें तो फिल्म अपने पहले वीकेंड पर 70 से 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी, यह आंकड़ा डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस का है. वहीं, गुंटूर कारम के पहले वीकेंड पर वर्ल्डवाइड 300 से 400 करोड़ रुपये कमाने की संभावना जताई जा रही है.
फिल्म इंडस्ट्री ट्रेकर रमेश बाला ने भी फिल्म को लेकर प्रिडिक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि गुंटूर कारम डोमेस्टिक 15-20 करोड़ और वर्ल्डवाइड 35 करोड़ ग्लोबली कलेक्शन करेगी. बता दें, अभी मेकर्स ने फिल्म की स्क्रीन काउंट जारी नहीं किए हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि गुंटूर कारम को फिल्म हनुमान से तीन गुना, सैंधव और ना सामी रांगा से दोगुना स्क्रीन काउंट मिले हैं.
फिल्म ट्रेकर मनोबाला विजयबालन की मानें तो, फिल्म पहले दिन 75 करोड़ का कारोबार कर सकती है, जिसमें अकेले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 35 करोड़ का कलेक्शन होगा. वहीं, मनोबाला के मुताबिक फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन 130 करोड़ हो सकता है. वहीं, गुंटूर कारम का वर्ल्डवाइड प्रोफिट का मार्जिन 260 करोड़ रुपये ग्रॉस बताया है
उन्होंने गुंटूर कारम के साथ-साथ सैंधव और ना सामी रांगा के लिए कहा है कि यह दोनों फिल्में ओपनिंग डे पर 5 से 10 करोड़ और हनुमान 5 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
स्टारकास्ट और डायरेक्टर
फिल्म की स्टारकास्ट में महेश बाबू और श्रीलीला लीड रोल में हैं. इनके अलावा मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू और रम्या कृष्ण अहम रोल में दिखेंगे. गुंटूर कारम को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन संग ब्लॉकबस्टर फिल्म अला वैकुंठपुरमुलो देने वाले डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास ने बनाया है.