मुंबई : साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक में देश ने कई शहीदों को खो दिया था. पाकिस्तान के इस नापाक हमले में शहीदों की शहादत पर देश की आंखें नम हो गई थी. इस भयानक मंजर को याद कर देशवासियों की आंखें आज रो पड़ती हैं. अब इस खौफनाक कहानी को एक वेब-सीरीज तैयार कर देशवासियों के लिए पेश की जाएगी. देश में कई आतंकी हमले हो चुके हैं, तकरीबन हर आतंकी हमले पर बॉलीवुड ने प्रकाश डाला है और फिल्म बनाकर लोगों की इन हमलों की हकीकत सामने रखी है.
अब इस कड़ी में पुलवामा अटैक पर भी एक वेब-सीरीज तैया हो रही है. इस सीरीज का नाम 'ग्रे वार्स' रखा गया है. इस सीरीज में बॉलीवुड के दो शानदार कलाकार आशुतोष राणा और जिमी शेरगिल लीड रोल में नजर आएंगे. जिमी पहले ही कई वेब-सीरीज में अपनी इंटेंस एक्टिंग से दिल जीत चुके हैं. स्फेयर ओरिजिन्स प्रोडक्शन इस सीरीज को तैयार कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस सीरीज पर काफी समय से काम चल रहा है. मेकर्स की ओर से इस पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं लाई गई है. इस सीरीज का प्लॉट तैयार किया जा रहा है और प्री-प्रोड्क्शन का काम चल रहा है.
यह सीरीज कब तक फ्लोर पर आएगी, कुछ नहीं कहा जा सकता है. बता दें, 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर बम से हमला कर दिया था, जिसमें देश के कई सैनिक शहीद हो गये थे. वहीं, इस हमले को आज 4 साल हो चुके हैं. हाल ही में इस हमले को लेकर एक दिग्गज राजनीतिक नेता ने बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया था. इस राजनेता इस हमले के लिए मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.
ये भी पढे़ं : Satyapal Malik : पुलवामा अटैक पर सत्यपाल मलिक के पीएम मोदी पर आरोप, सीएम भूपेश ने केंद्र को घेरा