मुंबई: कड़े संघर्ष के बाद आज अपनी शानदार आवाज की दम पर फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले ग्रेट सिंगर और कंपोजर अपनी एक धुन से फैंस पर जादू चला देते हैं. सिंगर केवल संगीत ही नहीं बल्कि कई अहम मुद्दों पर भी खुलकर बात करते नजर आते हैं. इस बीच एआर रहमान ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेटिंग सोसायटी पहुंचे, जहां उन्होंने सुसाइड और उसके कई पहलूओं पर स्टूडेंट्स से खुलकर बात की.
बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेटिंग सोसायटी पहुंचे सिंगर ने अपनी जिंदगी, रिश्ते और करियर के बारे में बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह जब बेहद खराब समय में होते हैं तो उस परिस्थिति, चुनौतीपूर्ण समय से कैसे निपटते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी कि जिंदगी में डार्क टाइम आता है तो उससे वह कैसे निकल सकते हैं. अपनी जिंदगी को संवारने, संभालने और ऐसे समय को कैसे हैंडल करें यह सिखाने के लिए उन्होंने अपनी मां को श्रेय दिया. यही नहीं, एआर रहमान ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने बुरे समय में आए सुसाइडल विचारों से खुद को कैसे निकाला.
सोसायटी में छात्रों से बात करते हुए एआर रहमान ने कहा कि 'जब मैं छोटा था तो मेरे मन में सुसाइड के विचार आते थे, तो मेरी मां कहा करती थी कि जब आप दूसरों के लिए जीते हैं, तो आपके मन में ये विचार नहीं आएंगे. यह मेरी मां से मिली सबसे खूबसूरत सलाह में से एक है'. उन्होंने हमें दूसरों के लिए जीने के महत्व के बारे में बताया, यह सबक मैंने अपनी मां से सीखा.
रहमान ने आगे कहा कि जब आप दूसरों के लिए जीते हैं, आप स्वार्थी नहीं होते हैं तो आपके जीवन का एक अर्थ होता है और मैंने इसे बहुत गंभीरता से लिया है. ऑस्कर विनर एआर रहमान ने हाल ही में (6जनवरी) अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो सिंगर पिछली बार ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर स्टारर हिंदी फिल्म 'पिप्पा' के लिए संगीत तैयार किए थे.