ETV Bharat / entertainment

Naatu Naatu Song: क्या आप जानते हैं RRR सॉन्ग 'नाटू-नाटू' का अर्थ?, हिंदी में जानिए Meaning of Naatu Naatu

साउथ की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' का गाना 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu Song) गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर चहुंओर छाया हुआ है. ऐसे में क्या (Naatu Naatu Meaning) आप जानते हैं कि तेलुगू गाने नाटू नाटू का हिंदी में क्या अर्थ होता है?, यहां जानिए.

Naatu Naatu Song
नाटू नाटू गाना
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 2:48 PM IST

हैदराबाद: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में साउथ की सुपरहिट एसएस राजामौली की (Naatu Naatu Song) फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर का खिताब अपने नाम कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम मशहूर हस्तियों ने आरआरआर टीम को भर-भरकर बधाई दी है. ऐसे में आप जानते हैं कि (Naatu Naatu Meaning) बेस्ट तेलुगू गाना 'नाटू-नाटू' का हिंदी में क्या मतलब होता है.

बता दें कि 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' के (Naatu Naatu singer) सिंगर राहुल सिपलीगंज और काल भैरव हैं. चंद्रबोस द्वारा लिखे गए मूल रूप से तेलुगू गाने 'नाटू-नाटू' को एमएम कीरवणी द्वारा कंपोज किया गया है. बता दें कि मजेदार गाना 10 नवंबर 2021 को टी-सीरीज और लेबल लहरी म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया था. वहीं, फिल्म 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

नाटू-नाटू का अर्थ (Naatu Naatu Meaning)
नाटू-नाटू गाना मूल रूप से तेलुगू में तैयार हुआ था, जिसका हिंदी में अर्थ 'नाचो नाचो' होता है. इसके साथ ही कन्नड़ में 'हल्ली नातु' और मलयालम में 'करिन्थोल' तमिल में 'नट्टू कूथु' होता है. बता दें कि धमाकेदार म्यूजिक से सजे गाने में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

नाटू नाटू गाने की हिंदी में लिरिक्स (Naatu Naatu Lyrics)
बैल जैसे धूल उड़ के
देख उठा के तुम भी नाचो
बाजे जाम के ताल ढोल
बेटा राजू उड़ के नाचो
तीरों से भी तेज कोई
कर सके जो भेद नाचो
अस्तबल में घोड़े जैसे
बाग दो छोड़ नाचो
मिट्टी जोता सड़ांध मोटा
मिर्चा खाके ऐसे नाचो..
हां आज छोरे
हां आज गोर
नाचो नाचो नाचो नाचो
नाचो नाचो वीरे नाचो

यह भी पढ़ें: Golden Globe Awards 2023: एआर रहमान-चिरंजीवी समेत सेलेब्स ने दी RRR टीम को बधाई, बोले- India is Proud of You

हैदराबाद: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में साउथ की सुपरहिट एसएस राजामौली की (Naatu Naatu Song) फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर का खिताब अपने नाम कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम मशहूर हस्तियों ने आरआरआर टीम को भर-भरकर बधाई दी है. ऐसे में आप जानते हैं कि (Naatu Naatu Meaning) बेस्ट तेलुगू गाना 'नाटू-नाटू' का हिंदी में क्या मतलब होता है.

बता दें कि 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' के (Naatu Naatu singer) सिंगर राहुल सिपलीगंज और काल भैरव हैं. चंद्रबोस द्वारा लिखे गए मूल रूप से तेलुगू गाने 'नाटू-नाटू' को एमएम कीरवणी द्वारा कंपोज किया गया है. बता दें कि मजेदार गाना 10 नवंबर 2021 को टी-सीरीज और लेबल लहरी म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया था. वहीं, फिल्म 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

नाटू-नाटू का अर्थ (Naatu Naatu Meaning)
नाटू-नाटू गाना मूल रूप से तेलुगू में तैयार हुआ था, जिसका हिंदी में अर्थ 'नाचो नाचो' होता है. इसके साथ ही कन्नड़ में 'हल्ली नातु' और मलयालम में 'करिन्थोल' तमिल में 'नट्टू कूथु' होता है. बता दें कि धमाकेदार म्यूजिक से सजे गाने में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

नाटू नाटू गाने की हिंदी में लिरिक्स (Naatu Naatu Lyrics)
बैल जैसे धूल उड़ के
देख उठा के तुम भी नाचो
बाजे जाम के ताल ढोल
बेटा राजू उड़ के नाचो
तीरों से भी तेज कोई
कर सके जो भेद नाचो
अस्तबल में घोड़े जैसे
बाग दो छोड़ नाचो
मिट्टी जोता सड़ांध मोटा
मिर्चा खाके ऐसे नाचो..
हां आज छोरे
हां आज गोर
नाचो नाचो नाचो नाचो
नाचो नाचो वीरे नाचो

यह भी पढ़ें: Golden Globe Awards 2023: एआर रहमान-चिरंजीवी समेत सेलेब्स ने दी RRR टीम को बधाई, बोले- India is Proud of You

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.