ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'घूमर' की स्क्रीनिंग पर दिखे स्टार क्रिकेटर्स, वीरेंद्र सहवाग ने की अभिषेक की तारीफ, तो Big B ने कहा थैंक्यू - Virender sehwag

WATCH : अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म घूमर आज 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इससे पहले बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें कई स्टार क्रिकेटर को देखा गया और बिग बी ने वीरेंद्र सहवाग का फिल्म की तारीफ करने के लिए दिल से धन्यवाद किया.

Ghoomer Screening
अभिषेक बच्चन
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 9:50 AM IST

Updated : Aug 18, 2023, 10:15 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानि अभिषेक बच्चन एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने जा रहे हैं. अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म 'घूमर' आज 18 अगस्त को दर्शकों के हवाले हो गई है. बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रीनिंग पर जहीर खान और युवराज सिंह समेत कई स्टार क्रिकेटर्स ने फिल्म 'घूमर' देख उसकी जमकर तारीफ की.

वहीं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हर्षा भोगले और वीरेंद्र सहवाग ने भी फिल्म को मास्टरपीस बताया है और अभिषेक व सैयामी दोनों के अभिनय को खूब सराहा है. इधर, वीरेंद्र सहवाग और हर्षा भोगले के मुंह से बेटे अभिषेक की तारीफ सुन अमिताभ बच्चन की आंखे भर आईं और बिग बी ने दोनों का फिल्म का शानदार रिव्यू देने पर तह दिल से शुक्रियादा किया.

बता दें, घूमर की स्क्रीनिंग पर जहीर खान सिंपल लुक में स्पॉट किया गया था, जहीर ने लाइट ग्रे कलर पैंट पर ब्लू शर्ट पहनी थी और वहीं युवराज को डैपर लुक में स्पॉट किया गया. युवराज ने ब्लैक पैंट पर ब्लैक टी-शर्ट कैरी की थी.

बिग बी ने कहा थैंक्यू

इधर, फिल्म घूमर देखने के बाद दो दिग्गज खिलाड़ी हर्षा भोगले और वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर आकर फिल्म का शानदार रिव्यू दिया. वीरेंद्र और हर्षा ने फिल्म की जमकर तारीफ की और इस फिल्म में क्रिकेट खिलाड़ी के रियल स्ट्रगल पर शानदार बातें कहीं. वहीं, अमिताभ बच्चन ने दोनों ही स्टार खिलाड़ियों को वीडियो अपने इंस्टाग्राम वीडियो पर शेयर कर दोनों का धन्यवाद किया. बिग बी ने वीरेंद्र के लिए लिखा, सहवाग जी, इतने साधारण शब्दों में बहुत बड़ी बात कह दी आपने, मेरा आभार और स्नेह.

फिल्म घूमर के बारे में

फिल्म घूमर को आर. बाल्की ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, अंगद बेदी और खुद अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं. यह फिल्म एक असल खिलाड़ी की जिंदगी पर आधारित है जो एक हादसे में अपना दाहिना हाथ खो बैठती है, जिसे पर्दे पर सैयामी निभा रही हैं, वहीं,फिल्म में अभिषेक ने खिलाड़ी के कोच की भूमिका निभाई है. फिल्म आज 18 अगस्त को रिलीज हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : Ghoomar World Premiere: अभिषेक की 'घूमर' को मेलबर्न के IFF में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, एक्टर ने फैंस का किया शुक्रिया अदा

मुंबई : बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानि अभिषेक बच्चन एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने जा रहे हैं. अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म 'घूमर' आज 18 अगस्त को दर्शकों के हवाले हो गई है. बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रीनिंग पर जहीर खान और युवराज सिंह समेत कई स्टार क्रिकेटर्स ने फिल्म 'घूमर' देख उसकी जमकर तारीफ की.

वहीं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हर्षा भोगले और वीरेंद्र सहवाग ने भी फिल्म को मास्टरपीस बताया है और अभिषेक व सैयामी दोनों के अभिनय को खूब सराहा है. इधर, वीरेंद्र सहवाग और हर्षा भोगले के मुंह से बेटे अभिषेक की तारीफ सुन अमिताभ बच्चन की आंखे भर आईं और बिग बी ने दोनों का फिल्म का शानदार रिव्यू देने पर तह दिल से शुक्रियादा किया.

बता दें, घूमर की स्क्रीनिंग पर जहीर खान सिंपल लुक में स्पॉट किया गया था, जहीर ने लाइट ग्रे कलर पैंट पर ब्लू शर्ट पहनी थी और वहीं युवराज को डैपर लुक में स्पॉट किया गया. युवराज ने ब्लैक पैंट पर ब्लैक टी-शर्ट कैरी की थी.

बिग बी ने कहा थैंक्यू

इधर, फिल्म घूमर देखने के बाद दो दिग्गज खिलाड़ी हर्षा भोगले और वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर आकर फिल्म का शानदार रिव्यू दिया. वीरेंद्र और हर्षा ने फिल्म की जमकर तारीफ की और इस फिल्म में क्रिकेट खिलाड़ी के रियल स्ट्रगल पर शानदार बातें कहीं. वहीं, अमिताभ बच्चन ने दोनों ही स्टार खिलाड़ियों को वीडियो अपने इंस्टाग्राम वीडियो पर शेयर कर दोनों का धन्यवाद किया. बिग बी ने वीरेंद्र के लिए लिखा, सहवाग जी, इतने साधारण शब्दों में बहुत बड़ी बात कह दी आपने, मेरा आभार और स्नेह.

फिल्म घूमर के बारे में

फिल्म घूमर को आर. बाल्की ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, अंगद बेदी और खुद अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं. यह फिल्म एक असल खिलाड़ी की जिंदगी पर आधारित है जो एक हादसे में अपना दाहिना हाथ खो बैठती है, जिसे पर्दे पर सैयामी निभा रही हैं, वहीं,फिल्म में अभिषेक ने खिलाड़ी के कोच की भूमिका निभाई है. फिल्म आज 18 अगस्त को रिलीज हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : Ghoomar World Premiere: अभिषेक की 'घूमर' को मेलबर्न के IFF में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, एक्टर ने फैंस का किया शुक्रिया अदा
Last Updated : Aug 18, 2023, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.