मुंबई : पूरे 22 साल बाद दर्शकों को हिंदी सिनेमा का माइलस्टोन फिल्म 'गदर एक प्रेमकथा' के सीक्वल 'गदर 2' का लंबा इंतजार करना था. बीते साल 2023 में रिलीज हुई 'गदर 2' से सनी देओल ने एक बार फिर अपने 'तारा सिंह' अवतार से थिएटर सिर पर उठा दिया था. सनी देओल के फिल्मी करियर की 'गदर 2' एकमात्र फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छुआ है. फिल्म को हिंदुस्तान की असली ब्लॉकबस्टर फिल्म का भी टैग दिया जा चुका है. वहीं, 'गदर 2' के साथ मेकर्स ने फिल्म 'गदर 3' की भी गुडन्यूज थी, जो अब सच होने जा रही है. जी हां, 'गदर 3' पर काम शुरू हो गया है.
गदर 3 हुई कंफर्म
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तारा-सकीना की जोड़ी की फिल्म 'गदर 3' आ रही है और इस पर डायरेक्टर अनिल शर्मा की राइटिंग टीम ने काम खत्म कर लिया है. गौरतलब है कि जी स्टूडियोज ने भी 'गदर 3' को हरी झंडी दे दी है. जी स्टूडियो के साथ फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा और एक्टर सनी देओल की भी बातचीत हो चुकी है. 'गदर 2' की अपार सफलता के बाद 'गदर 3' की मेकिंग पर चर्चा होने लगी थी, लेकिन मेकर्स ने इसका एलान नहीं किया था.
अब कहा जा रहा है कि निर्देशक की राइटिंग टीम ने गदर 3 की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है. गौरतलब है कि फिल्म साल 2025 के अंत में फ्लोर पर आएगी.
क्या बोले फिल्म के डायरेक्टर
एक इंटरव्यू में 'गदर' फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा, 'जी हां, तारा सिंह एक बार फिर लौटेंगे, क्योंकि हमनें गदर 3 की स्क्रिप्ट लॉक कर ली है, फिलहाल मैं अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं, इसके बाद हम गदर 3 पर काम शुरू करेंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">