ETV Bharat / entertainment

Gadar 2 Collection Day 27 : 'गदर 2' तोडे़गी 'बाहुबली 2' की कमाई का ये रिकॉर्ड, 'जवान' की वजह से हो रही लेट - गदर 2 कलेक्शन डे 27 और बाहुबली

Gadar 2 Collection Day 27 : गदर 2 आज 6 सितंबर को अगर मोटा कलेक्शन कर लेती है तो सनी देओल अपनी इस फिल्म से बाहुबली 2 की कमाई का यह रिकॉर्ड आज ही तोड़ देगी, लेकिन 'जवान' की वजह से मुश्किल लग रहा है.

Gadar 2 Collection Day 27
गदर 2
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 11:32 AM IST

हैदराबाद : 22 साल बाद बॉलीवुड में तारा सिंह बनकर लौटे सनी देओल ने फिल्म गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गदर मचाया कि शाहरुख खान संग उनकी 30 साल पुरानी दुश्मनी दोस्ती में बदल गई. लंबे अरसे बाद सनी के गदर 2 की बदौलत ही एक ही छत के नीचे सनी के साथ शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को एक साथ देखा गया. वहीं, गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड तैयार किये शाहरुख खान की पठान तक को पछ़ाड़ दिया. फिल्म गदर 2 बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 500 करोड़ का आकंड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज पार कर लिया है.

गदर 2 ने महज 24 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कमा लिए, जब पठान ने 28 दिन और बाहुबली 2 ने 34 दिनों में यह कारनामा किया था. हालांकि, गदर 2 फिल्म पठान के कुल घरेलू कलेक्शन 525 करोड़ से पीछे है, लेकिन सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 से आने वाले दो दिनों में बाहुबली 2 के कुल घरेलू कलेक्शन 510.99 करोड़ (हिंदी बेल्ट) को तोड़ती नजर आ रही है.

फिलहाल सनी देओल की फिल्म गदर 2 का 26 दिनों का कलेक्शन 506.27 करोड़ और कहा जा रहा है कि फिल्म 6 सितंबर को अपने 27वें दिन 2.40 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. वहीं, कह सकते हैं कि कल 7 सितंबर को शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान की वजह से गदर 2 के लिए बाहुबली 2 का यह रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि देशभर में सारे सिनेमाघर जवान के लिए बुक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें : WATCH: फैंस पर छाया 'जवान' का ऐसा Fever, रात 2 बजे तक टिकट के लिए लगाई लंबी लाइन, वीडियो वायरल

हैदराबाद : 22 साल बाद बॉलीवुड में तारा सिंह बनकर लौटे सनी देओल ने फिल्म गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गदर मचाया कि शाहरुख खान संग उनकी 30 साल पुरानी दुश्मनी दोस्ती में बदल गई. लंबे अरसे बाद सनी के गदर 2 की बदौलत ही एक ही छत के नीचे सनी के साथ शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को एक साथ देखा गया. वहीं, गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड तैयार किये शाहरुख खान की पठान तक को पछ़ाड़ दिया. फिल्म गदर 2 बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 500 करोड़ का आकंड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज पार कर लिया है.

गदर 2 ने महज 24 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कमा लिए, जब पठान ने 28 दिन और बाहुबली 2 ने 34 दिनों में यह कारनामा किया था. हालांकि, गदर 2 फिल्म पठान के कुल घरेलू कलेक्शन 525 करोड़ से पीछे है, लेकिन सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 से आने वाले दो दिनों में बाहुबली 2 के कुल घरेलू कलेक्शन 510.99 करोड़ (हिंदी बेल्ट) को तोड़ती नजर आ रही है.

फिलहाल सनी देओल की फिल्म गदर 2 का 26 दिनों का कलेक्शन 506.27 करोड़ और कहा जा रहा है कि फिल्म 6 सितंबर को अपने 27वें दिन 2.40 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. वहीं, कह सकते हैं कि कल 7 सितंबर को शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान की वजह से गदर 2 के लिए बाहुबली 2 का यह रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि देशभर में सारे सिनेमाघर जवान के लिए बुक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें : WATCH: फैंस पर छाया 'जवान' का ऐसा Fever, रात 2 बजे तक टिकट के लिए लगाई लंबी लाइन, वीडियो वायरल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.