मुंबई: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हुई. दिलचस्प बात यह है कि यह सिनेमाघरों में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की नई फिल्म 'ओएमजी 2' के साथ क्लैश हो रही है. दोनों फिल्में सीक्वल हैं, लेकिन दोनों की अपनी कहानी है. एक तरफ जहां अनिल शर्मा की निर्देशित फिल्म गदर 2 अपने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, वहीं ओएमजी 2 की रफ्तार धीमी होती जा रही है.
गदर 2 ने पहले दिन 40.10 करोड़ का नेट पार किया. दूसरे दिन 43.18 करोड़ का कलेक्शन किया जो पहले दिन की बड़ी कमाई के बाद शानदार था. वहीं, पहले रविवार को पूरे भारत में हाउसफुल बोर्ड के साथ 51.70 करोड़ की कमाई. ऐसे फिल्म ने पहले हफ्ते के बाद कुल 284.63 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही. जबकि फिल्म ने पहले सप्ताह से लगभग 60 फीसदी की गिरावट के साथ दूसरे वीकेंड में 114 करोड़ की कमाई करने में सफल रही.
तीसरे वीकेंड के पहले दिन यानी तीसरे शुक्रवार को गदर 2 की कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज से इसमें कुछ हद तक कमी देखी गई. फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को 7.10 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जो कि फिल्म का अब तक सबसे कम कलेक्शन रहा. तीसरे शनिवार को 13.75 करोड़ के नेट नंबर के साथ 90 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगाई. यह उछाल रविवार को भी जारी रहा और 17.20 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने तीसरे वीकेंड पर 38 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
'पठान' बनाम 'गदर 2'
बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन बाद 'गदर 2' का कुल कलेक्शन 457.15 करोड़ रुपये हो गया है. अब फिल्म के पास 'पठान' के लाइफटाइम बिजनेस को मात देने और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की संभावना है.