मुंबई: सनी देओल और अमीषा पटेल की आगामी फिल्म 'गदर-2' 3 दिन के बाद थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए तारा सिंह अपने सकीना के संग महानगरों का दौरा कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज होने से पहले आश्रम एक्टर बॉबी देओल ने अपने बड़े भाई सनी देओल संग तस्वीर शेयर कर उन्हें आगामी फिल्म की शुभकामनाएं दी हैं. सनी देओल की अपकमिंग फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी.
बॉबी देओल ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने बड़े भाई-एक्टर सनी देओल की प्यारी तस्वीर अपलोड की है. तस्वीर में दोनों भाई एक-दूसरे को खुशी से गले लगाते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, लव यू भाई. गदर-2 के लिए ऑल द बेस्ट.' तस्वीर में सनी देओल जहां व्हाइट शर्ट में हैंडसम लग रहे हैं, तो वहीं बॉबी देओल ब्लैक आउटफिट में काफी स्मार्ट लग रहे हैं.
बॉबी के पोस्ट करते हुए फैंस के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, 'ब्लॉकबस्टर ओपनिंग'. वहीं दूसरे फैन ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'दो प्यारे भाइयों के साथ कितना हंबल बॉन्ड है'. एक यूजर ने कमेंट किया है, 'सुपर जोड़ी भैया जी'. अन्य फैंस ने कमेंट सेक्शन को लाल दिल वाले इमोजी से भर दिया है.
बॉबी देओल के पोस्ट को सनी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर लाल दिल वाले इमोजीज के साथ शेयर किया है. सनी देओल आगामी फिल्म गदर-2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 को कड़ी टक्कर देने उतरेगी.