ETV Bharat / entertainment

Gadar 2 vs Pathaan: 'गदर 2' ने 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, ये खिताब किया अपने नाम - sunny deol film

Gadar 2 Beats Pathaan: सनी देओल की 'गदर 2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है. यह अब भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 5:21 PM IST

मुंबई: 'जवान' के क्रेज के बीच सनी देओल की नई फिल्म गदर-2 ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गदर-2, शाहरुख खान की फिल्म पठान को पछाड़ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इस रेस में किंग खान की लेटेस्ट फिल्म जवान का भी नाम शामिल है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने गुरुवार को सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन साझा किया है और बताया है कि यह पीरियड ड्रामा अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है.

तरण आदर्श के मुताबिक, गदर-2 ने भारत में हिंदी का लाइफटाइम बिजनेस करने वाली फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पठान ने 524.53 करोड़ रुपये की कमाई की. गदर-2 ने भारत में हिंदी का लाइफटाइम बिजनेस करने वाली फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. गदर-2 ने 48 दिनों में 524.75 करोड़ की कमाई की है. जबकि पठान का हिंदी लाइफाइम कलेक्शन 524 करोड़ रुपये थे. पठान ने 2017 में रिलीज हुई बाहुबली-2 को पछाड़ दिया था.

शाहरुख खान की स्पाई एक्शन थ्रिलर 'पठान', जो इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी, कई महीनों से हिंदी में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है. इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या कोई हिंदी फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. गदर-2 ने ऐसा कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब नाम कर लिया है. वहीं, रेस में शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म जवान, जो 7 सितंबर को रिलीज हुई थी, भी शामिल है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'जवान' के क्रेज के बीच सनी देओल की नई फिल्म गदर-2 ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गदर-2, शाहरुख खान की फिल्म पठान को पछाड़ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इस रेस में किंग खान की लेटेस्ट फिल्म जवान का भी नाम शामिल है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने गुरुवार को सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन साझा किया है और बताया है कि यह पीरियड ड्रामा अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है.

तरण आदर्श के मुताबिक, गदर-2 ने भारत में हिंदी का लाइफटाइम बिजनेस करने वाली फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पठान ने 524.53 करोड़ रुपये की कमाई की. गदर-2 ने भारत में हिंदी का लाइफटाइम बिजनेस करने वाली फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. गदर-2 ने 48 दिनों में 524.75 करोड़ की कमाई की है. जबकि पठान का हिंदी लाइफाइम कलेक्शन 524 करोड़ रुपये थे. पठान ने 2017 में रिलीज हुई बाहुबली-2 को पछाड़ दिया था.

शाहरुख खान की स्पाई एक्शन थ्रिलर 'पठान', जो इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी, कई महीनों से हिंदी में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है. इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या कोई हिंदी फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. गदर-2 ने ऐसा कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब नाम कर लिया है. वहीं, रेस में शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म जवान, जो 7 सितंबर को रिलीज हुई थी, भी शामिल है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.