मुंबई: 28 सितंबर को सिनेमाघरों में 'फुकरे 3', 'द वैक्सीन वॉर', और 'चंद्रमुखी 2' एकसाथ रिलीज हुई. तीनों फिल्मों की ओपनिंग अच्छी हुई लेकिन अब इनकी कमाई की रफ्तार कुछ धीमी पड़ गई है. 'फुकरे 3' ने अपने पहले दिन 8.25 करोड़ कमाकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं 'द वैक्सीन वॉर' और 'चंद्रमुखी 2' की शुरुआत फीकी हुई थी.
ये रहा 7वें दिन का कलेक्शन
'फुकरे 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 6 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में लगभग ₹ 59.43 करोड़ की कमाई की. वहीं फिल्म सातवें दिन भारत में 3.96 करोड़ की कमाई कर सकती है जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 63.39 करोड़ हो जाएगा. यह फिल्म मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. 'फुकरे 3' में अली फजल, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
वहीं बात करें 'द वैक्सीन वॉर' की तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 6 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में लगभग ₹ 7.72 करोड़ की कमाई की. वहीं फिल्म के 7वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 0.54 करोड़ की कमाई कर सकती है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 8.26 करोड़ हो जाएगा. यह फिल्म विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और आई एम बुद्धा द्वारा निर्मित है. वैक्सीन वॉर में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, सप्तमी गौड़ा और अनुपम खेर प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
कंगना रनौत और राघव लॉरेंस की कॉमेडी-हॉरर ड्रामा 'चंद्रमुखी 2' 28 सितंबर को तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई. निर्देशक पी वासु, जिन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ पहली तमिल 'चंद्रमुखी' का निर्देशन किया था उन्हीं ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'चंद्रमुखी 2' अपने सातवें दिन सभी भाषाओं में भारत में 2.12 करोड़ की कमाई कर सकती है. इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 33.17 करोड़ रुपये (लगभग) हो जाएगा.