मुंबई: विक्की कौशल अपनी नई फिल्म 'सैम बहादुर' के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ गए है. भारत के पहले फील्ड मार्शल, सैम मानेकशॉ के रूप में उनके केरेक्टर ने उन्हें फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के सदस्यों से प्रशंसा दिलाई है. फिल्म मेकर करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए विक्की की जमकर तारीफ की. वहीं, सैम मानेकशॉ की बेटी माया ने विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' देख भावुक होती नजर आई. उन्होंने बताया कि वह इसे दो बार देख चुकी हैं.
करण जौहर ने फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की कौशल के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, वह सैम बहादुर हैं और वह अपने क्राफ्ट में मास्टर है. विक्की कौशल एक लीजेंड है. बॉडी लैंग्वेंज से लेकर टोनल शिफ्ट्स तक उनका चित्रण आउटस्टैडिंग है. उनके परफॉर्मेंस को सैल्यूटय रोनी और टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
करण ने निर्देशक मेघना गुलजार के बारे में भी जिक्र करते हुए लिखा, मेरी डियरेस्ट मेघना गुलजार अपन खेल में टॉप है. स्टोरी को रिसर्च और अंतिम दृढ़ विश्वास के साथ बताने के लिए कमिटेड हैं. उन्हें बहुत बड़ा हग. पूरी कास्ट और क्रू को मेरा प्यार.' करण के अलावा सारा अली खान ने भी फिल्म और विक्की कौशल की तारीफ की.
वहीं, एक इंटरव्यू में सैम मानेकशॉ की बेटी माया फिल्म की तारीफ की. माया ने कहा, 'उन्होंने यह फिल्म देश को गौरवान्वित करने के लिए बनाई है. मैंने फिल्म को दो बार देखा है और दोनों बार मैं रो पड़ी. वह फिल्म के आखिरी दो सेकंड हैं जब आप दर्शकों की ओर मुड़ते हैं और मुस्कुरा रहे होते हैं. वह हर बार मुझे मार डालता है.'
विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर आज, 1 दिसंबर को रिलीज हो गई है. उनकी फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से है. फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी हैं.