मुंबई: देशभर में आज यानी की 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. देश में सबसे ज्यादा बोलचाल की भाषा हिंदी है. इसी वजह से बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिंदी भाषा की फिल्में ही बनती है. आज के समय से कंपेयर करे तो 90 के दशक में हिंदी भाषा की फिल्में ज्यादा बनती थी. 90 के दशक के लोग ज्यादातर हिंदी गाना और फिल्में देखना ही पसंद करते है. उस दौर के ऐसे एक्ट्रस भी हिंदी भाषा पर ही ज्यादा जोड़ देते है. आज हम बॉलीवुड के ऐसे दिग्गजों की बात करेंगे जो अपनी बातचीत के भाषा में हिंदी को अभी बरकरार रखे है.
90 के दशक में सबसे ज्यादा हिंदी फिल्मों पर काम किया जाता था. उस दशक के लोग भी हिंदी गानों को सुन-सुन कर बड़े हुए है.इससे हिंदी सीखने में भी मदद मिलती है. बॉलीवुड में भी कुछ ऐसे सितारें है जो हिंदी पर आज भी काम करते है. हिंदी दिवस के अवसर पर बताते है:
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के वजह से देश के ज्यादातर लोग हिंदी मूवी को देखना पसंद करते है. लोग बिग बी के वजह से हिंदी सिनेमा से लेकर अपने घरों के टीवी में चिपके रहते है. अमिताभ बच्चन हिंदी साहित्य के सबसे बड़े कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे है. तो ये हम कह सकते है कि हिंदी भाषा में उनका मुकाबला करना मामूली बात नहीं है. बिग बी के खून में ही हिंदी बसता है.
मनोज बाजपेयी
फिर आते है बॉलीवुड के जाने माने नाम मनोज बाजपेयी जिनका कहना है कि जब हम अलग भाषा बोलते है तो हमें सोचना पड़ता है लेकिन हिंदी भाषा में तो हम सांस ही लेते है.
पंकज त्रिपाठी
अब बात करते है पंकज त्रिपाठी की जो हिंदी भाषा में एक तूफान की तरह है. ये एक ऐसे एक्टर है जिनको आप पूरे दिन सुनकर भी बोर नहीं हो सकते है. इनके भाषा में हमें सहजता दिखाई देती है.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के उस एक्टर की बात करते है जो कि अभी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. हम बात कर रहे है शाहरुख खान की, जिनकी फिल्म जवान हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. शाहरुख खान दिल्ली के रहने वाले है तो हिंदी में निपुणता तो रहेगी ही. शाहरुख खान अपने हिंदी की ऐसा छाप छोड़ते है जिसका मिटना नामुमकिन है.
आशुतोष राणा
आशुतोष राणा जिन्हें हम अक्सर दुश्मन के किरदार में देखा करते है. उनका एक्टिंग हमारे दिमाग में बसा हुआ है. उन्होंने हिंदी भाषा पर बॉलीवुड को कई फिल्मों से नवाजा है. इनमे चुपके-चुपके और इंग्लिश विंग्लिश जैसी फिल्में शामिल है.