हैदराबाद : रकुल प्रीत सिंह के लिए आज 10 अक्टूबर का दिन बहुत बड़ा है. आज वह 33 साल की हो गई हैं. बीती रात से ही एक्ट्रेस को जन्मदिन पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है. इसमें साउथ स्टार्स अल्लू अर्जुन और सामंथा रुथ प्रभु का नाम भी शामिल है. बीती रात एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी और दोस्तों संग अपना 33वां बर्थडे इन्जॉय किया है. वहीं, आज रकुल को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और साउथ स्टार्स जमकर बधाई दे रहे हैं. अल्लू अर्जुन की को-एक्ट्रेस रह चुकीं रकुल को बर्थडे पर पुष्पा स्टार से भी बधाईयां मिली हैं. वहीं, फिल्म पुष्पा का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ऊं अंटावा फेम एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने भी रकुल को बर्थडे विश किया है.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने रकुल संग अपनी फिल्म से एक तस्वीर शेयर कर अपनी को-एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया है. अल्लू अर्जुन ने रुकल को बर्थडे विश कर लिखा है, मेरी फेवरेट को जन्मदिन की बधाई, आपको वो सब मिले जो आप चाहती हैं'. वहीं, सामंथा रुथ प्रभु ने भी रकुल पर खूब प्यार लुटाया है और उनकी तरक्की की कामना की है. सामंथा ने लिखा है, बर्थडे की बधाई हो ब्यूटीफुल स्टार, तुम अंदर और बाहर दोनों साइज से खूबसूरत हो, आशा करती हूं आपका आने वाला साल अच्छा हो.
रकुल को बर्थडे विश करने वालों में रितेश देशमुख और उनकी स्टार वाइफ जेनेलिया भी शामिल हैं. मलाइका अरोड़ा और सिंगर सोफी चौधरी ने भी रकुल को जन्मदिन की बधाई दी है. इसके अलावा रकुल को अभी-भी जन्मदिन पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है.